#देवउठनीएकादशी
#व्रतकथा
#एकादशीव्रतकथा
#एकादशीकीव्रतकथाएं
Vishnu Pujan Mahatmya Katha (Kartik Maas) | कार्तिक मॉस में विष्णु पूजन की महात्म्य
इस महीने में पूजा-पाठ, व्रत-त्योहार और मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम होते हैंकार्तिक महीने में भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजा का विशेष महत्व होता है। कार्तिक महीने में सूर्योदय से पहले शीतल जल का स्नान करना सबसे उत्तम है। कार्तिक माह में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने से धरती के जितने तीर्थ स्थान है, उनका पुण्य मिलता है।
#KartikMonth #KartikMaasMahatmya #KartikMaas
kartik mahatmya katha,kartik maas mahatmya,kartik mahatmya,kartik maas,kartik month,कार्तिक मास की कथा,कार्तिक महात्म्य,kartik mahatmya ki katha,kartik maas katha,kartik,kartik maas ki kahani,kartik maas ki katha,kartik maas 2020,kartik mahina,kartik maas ka mahatva,kartik maas vrat katha,kartik maas mahatmya in hindi,kartik mas ki katha,kartik mas ki kahani,kartik maas ki vrat katha,kartik maah ki katha,kartik mah ki katha,kartik mas vrat katha
देव उठनी एकादशी व्रत कथा,देव प्रबोधिनी एकादशी,एकादशी तुलसी विवाह,देवउठनी एकादशी की व्रत कथा,देव उठनी एकादशी की पूजा विधि,देवउठनी एकादशी का महत्व,तुलसी विवाह का महत्व देवउठनी एकादशी कब है,एकादशी का व्रत कैसे करें,देव प्रबोधिनी एकादशी कब है,देवउठनी एकादशी के दिन पूजा कैसे करें,तुलसी विवाह की विधि,देवउठनी एकादशी का शुभ मुहूर्त,एकादशी व्रत पारण की विधि,एकादशी व्रत का उद्यापन कैसे करें,एकादशी व्रत कथा,ekadashi vrat katha,ekadashi vrat,देवउठनी एकादसी व्रत कथा
#एकादशीव्रतकथा,#blessingsofjaimatadi,#ekadashi,#ekadashivratkatha,#ekadashivrat,#ekadashifasting,#harekrishna,#ekadashivratkathainhindi,#एकादशी2020,#devuthaniekadashivratkatha,#devuthaniekadashi,#devuthaniekadashifaststory,#devuthaniekadashikatha,#देवउठनीएकादसीव्रतकथा,#importanceofdevuthaniekadashi,#devuthaniekadashi2020,#देवउठनीएकादशीव्रतकथाhindime,#devuthaniekadashivratkathainhindi#devuthaniekadashi2020,#देवउठनीएकादशीव्रतकथा,#देवप्रबोधिनीएकादशी,#देवोत्थापन,#एकादशीतुलसीविवाह,#देवउठनीएकादशीकीव्रतकथा,#देवउठनीएकादशीकीपूजाविधि,#देवउठनीएकादशीकामहत्व,#तुलसीविवाहकामहत्वदेवउठनीएकादशीकबहै,#एकादशीकाव्रतकैसेकरें,#देवप्रबोधिनीएकादशीकबहै,#देवउठनीएकादशीकेदिनपूजाकैसेकरें,#तुलसीविवाहकीविधि,#देवउठनीएकादशीकाशुभमुहूर्त,#एकादशीव्रतपारणकीविधि,#एकादशीव्रतकाउद्यापनकैसेकरें
वउठनी एकादसी व्रत कथा,importance of dev uthani ekadashi,dev uthani ekadashi 2020,देवउठनी एकादशी व्रत कथा hindi me,dev uthani ekadashi vrat katha in hindi
dev uthani ekadashi 2019,देव उठनी एकादशी व्रत कथा,देव प्रबोधिनी एकादशी,देवोत्थापन,एकादशी तुलसी विवाह,देवउठनी एकादशी की व्रत कथा,देव उठनी एकादशी की पूजा विधि,देवउठनी एकादशी का महत्व,तुलसी विवाह का महत्व देवउठनी एकादशी कब है,एकादशी का व्रत कैसे करें,देव प्रबोधिनी एकादशी कब है,देवउठनी एकादशी के दिन पूजा कैसे करें,तुलसी विवाह की विधि,देवउठनी एकादशी का शुभ मुहूर्त,एकादशी व्रत पारण की विधि,एकादशी व्रत का उद्यापन कैसे करें
25 Nov. महापुण्य प्रदान करती है देवउठनी एकादशी की यह व्रत कथा
एक राजा के राज्य में सभी लोग एकादशी का व्रत रखते थे। प्रजा तथा नौकर-चाकरों से लेकर पशुओं तक को एकादशी के दिन अन्न नहीं दिया जाता था। एक दिन किसी दूसरे राज्य का एक व्यक्ति राजा के पास आकर बोला- महाराज! कृपा करके मुझे नौकरी पर रख लें। तब राजा ने उसके सामने एक शर्त रखी कि ठीक है, रख लेते हैं। किन्तु रोज तो तुम्हें खाने को सब कुछ मिलेगा, पर एकादशी को अन्न नहीं मिलेगा। उस व्यक्ति ने उस समय 'हां' कर ली, पर एकादशी के दिन जब उसे फलाहार का सामान दिया गया तो वह राजा के सामने जाकर गिड़गिड़ाने लगा- महाराज! इससे मेरा पेट नहीं भरेगा। मैं भूखा ही मर जाऊंगा। मुझे अन्न दे दो।राजा ने उसे शर्त की बात याद दिलाई, पर वह अन्न छोड़ने को राजी नहीं हुआ, तब राजा ने उसे आटा-दाल-चावल आदि दिए। वह नित्य की तरह नदी पर पहुंचा और स्नान कर भोजन पकाने लगा। जब भोजन बन गया तो वह भगवान को बुलाने लगा- आओ भगवान! भोजन तैयार है। उसके बुलाने पर पीताम्बर धारण किए भगवान चतुर्भुज रूप में आ पहुंचे तथा प्रेम से उसके साथ भोजन करने लगे। भोजनादि करके भगवान अंतर्धान हो गए तथा वह अपने काम पर चला गया। पंद्रह दिन बाद अगली एकादशी को वह राजा से कहने लगा कि महाराज, मुझे दुगुना सामान दीजिए। उस दिन तो मैं भूखा ही रह गया। राजा ने कारण पूछा तो उसने बताया कि हमारे साथ भगवान भी खाते हैं। इसीलिए हम दोनों के लिए ये सामान पूरा नहीं होता। यह सुनकर राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ। वह बोला- मैं नहीं मान सकता कि भगवान तुम्हारे साथ खाते हैं। मैं तो इतना व्रत रखता हूं, पूजा करता हूं, पर भगवान ने मुझे कभी दर्शन नहीं दिए।राजा की बात सुनकर वह बोला- महाराज! यदि विश्वास न हो तो साथ चलकर देख लें। राजा एक पेड़ के पीछे छिपकर बैठ गया। उस व्यक्ति ने भोजन बनाया तथा भगवान को शाम तक पुकारता रहा, परंतु भगवान न आए। अंत में उसने कहा- हे भगवान! यदि आप नहीं आए तो मैं नदी में कूदकर प्राण त्याग दूंगा।
लेकिन भगवान नहीं आए, तब वह प्राण त्यागने के उद्देश्य से नदी की तरफ बढ़ा। प्राण त्यागने का उसका दृढ़ इरादा जान शीघ्र ही भगवान ने प्रकट होकर उसे रोक लिया और साथ बैठकर भोजन करने लगे। खा-पीकर वे उसे अपने विमान में बिठाकर अपने धाम ले गए। यह देख राजा ने सोचा कि व्रत-उपवास से तब तक कोई फायदा नहीं होता, जब तक मन शुद्ध न हो। इससे राजा को ज्ञान मिला। वह भी मन से व्रत-उपवास करने लगा और अंत में स्वर्ग को प्राप्त हुआ।
Информация по комментариям в разработке