Raja chheeta pasi || राजा छीता पासी || और उनके प्रमाण पार्ट -1

Описание к видео Raja chheeta pasi || राजा छीता पासी || और उनके प्रमाण पार्ट -1

महाराजा छीता पासी ने 12वीं शती ईस्वी में एक किला का निर्माण किया था जिसे अवधी भाषा में चितिया किला कहते थे इस किले के भीतर सुंदर पुर नगर को आबाद किया था कालांतर में किले को छितिया पुर के नाम से जाना गया और बहोत दिनों तक सीतापुर के नाम से संबोधित करने लगे सीतापुर नाम बहुत दिनों तक इतिहास में विख्यात रहा आज भी बड़े बुजुर्ग सीतापुर ना कहकर उसे छीता पुर कहते हैं इसके के मुख्य महल पूर्व के और सैनिक छावनी उत्तर पश्चिम की ओर सैनिकवनी थी वर्तमान में किले के उत्तर में छावनी कैंट क्षेत्र पश्चिम की बड़ी झील थी या ताल कहते हैं वर्तमान में सूख गई है और लोग खेती करते हैं आज से 800 वर्ष पूर्व इतिहास में छीता पुर का नाम बहुत बड़ा था राजा चीता पासी एक प्रभावशाली व्यक्ति थे उनके सामने रण कौशल में कोई टिक नहीं पाता था दुश्मनों के छक्के छूट जाते थे ज्ञात है कि गंगा के तट पर कन्नौज पति राम नरेश राज जय चंद्र गांजर मेंक्षेत्र समस्त पासी राजाओं से चिढ़ते थे, और बहुत भारी मात्रा में कर की मांग करते थे जिसे पासी रजवाड़ो ने देने से इनकार किया था अतःकन्नौज नरेश ने कूटनीतिक पासी राजा को निस्तोनाबूद करने की योजना बनाई थी और आला उदल को युद्ध करने के लिए तैयार किया था आल्हा ऊदल ने सैनिको के भेष धारण कर राजमहल में पहुच कर छीता पासी के प्राण हर लिए ,
इस कायर पूर्ण हरकत से आल्हा सैनिक स्वाभिमान को कलंकित किया
राजा छीता पासी की माँ यानी राजमाता ने आल्हा ऊदल को श्रॉफ दिया ,था
आज भी बिरतिया राजा छीता पासी की की वीर गाथा सुना सुना के रो पड़ते है


i introdused to you the great pasi history
--------------------------------------------------------------------
   • राजा लाखन पासी की वीर गाथा जो किसी ने...  
   • Veerangna Uda Devi Pasi  1080p | उदा ...  
   • Maharaja bijili Pasi ka Qila(part  2)...  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке