Meera Bhajan || NADI HU NA JANE BED NIPAT ANADI HE ।। Banarsi Das।।

Описание к видео Meera Bhajan || NADI HU NA JANE BED NIPAT ANADI HE ।। Banarsi Das।।

#Mirabhajan#MiraKrishnabhajan#meretGirdharGopal#Nadihon jaane#
कृष्ण जन्म पर हुआ बधाई गान

एम आई रोड गणपति प्लाज़ा स्थित यंतरेश्वर महादेव मन्दिर में कोरोना काल के पश्चात फिर वही संगीत का भव्य महोत्सव किया गया। महोत्सव में कलाकारों का मेला मौजुद था साथ ही संतो महन्तों का भी स्वागत सम्मान किया गया। गणेश वंदना से शुभारंभ सन्त श्री बजरंग दास बाबा ने किया। कार्यक्रम में तमाशा शेली के पुरोधा श्री वसुदेव भट्ट, कथक नृत्यांगना श्रीमती स्वाती अग्रवाल, तबला वादक श्री दशरथ कुमार, मन्दिर महंत श्री राम जी का सम्मान किया गया। इसके पश्चात बधाई गान पं हनुमान सहाय ने किया। कार्यक्रम मे कोलकाता के युवा गायक श्री हुल्लास पुरोहित ने राग भटियार में गायन किया। लक्ष्मी राणा ने मारुबिहाग की प्रस्तुति दी।
डॉ गरिमा कुमावत ने राग पूरीया धनाश्री में विलम्बित रूपक की बंदिश का गायन किया। उस्ताद निसार हुसेन खाँ ने पलक उघाड़ो दीनानाथ की प्रस्तुती दी।श्री अमीन साबरी ने अपने साथी कलाकारों के साथ भजन गायन किया। श्री बनारसी दास ने कार्यक्रम मे गुलाब जी को याद करते हुये उनके पसंदीदा भजन पेश किये। नृत्यांगना स्वाती ने शुद्ध कथक पेश किया।पं महेश दत्त रामायणी, श्री बुंदू खाँ, श्री शबुद्दीन, श्री परमेश्वर कथक, श्री दिनेश खींची, फ़ारूख खाँ, मुजफ्फर रहमान, डॉ सुनील राही, आकांक्षा राव, देवली के मनीश चौहान ने नगाड़ा वादन किया, जिसमे आपने तबले का सबक दिखाया। स्वर्गीय श्री गुलाब जी चाय वाले इस कार्यक्रम को सन् 1967 से अनवरत करा रहे थे ओर अब उनके पुत्र श्री शिवपाल सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ।
संरक्षक यंतरेश्वर महादेव मन्दिर
श्री शिवपाल सिंह

Комментарии

Информация по комментариям в разработке