bollywood Actor Rj Shailendra Vyas | anchor | theater | model | Jodhpur to Mumbai

Описание к видео bollywood Actor Rj Shailendra Vyas | anchor | theater | model | Jodhpur to Mumbai

नमस्कार दोस्तों :-
आज हमारे साथ जोधपुर के सबसे बेहतरीन फिल्म कलाकार शैलेन्द्र व्यास जो की बॉलीवुड फिल्मो और टीवी सीरियल में काम कर रहे हे
यह Hindi Podcast उन सभी के लिए एक अनमोल संसाधन है जो Bollywood में गहरी रुचि रखते हैं और अपनी लाइफ में Motivation और Inspiration की तलाश में हैं।


Theprratikshow को Social Media पर Follow करे :-
instagram:- https://www.instagram.com/theprratiks...
Youtube :-    / @theprratikshow  


जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर शहर के भीतरी क्षेत्र में रहने वाले शैलेंद्र व्यास ने अपने एंकरिंग और अनूठे अंदाज से रेडियो जाॅकी के फील्ड में सफलता की सीढ़ियां चढ़ी। इवेंट होस्ट करने में तो शैलेंद्र ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली, लेकिन धीरे-धीरे एक्टिंग करने के हुनर को भी बढ़ाते गए। इसके लिए थिएटर किए और फिर राजस्थानी फिल्मों में एक्टिंग भी की। हाल ही में शुरू हुए भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित टीवी सीरियल में अक्रूर का महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। इस टर्निंग प्वाइंट ने बदल दी इनकी लाइफ...

शैलेंद्र ने बताया, बचपन से ही एक्टिंग का शौक था इसलिए थियेटर जॉइन किया और एक्टिंग के गुर सीखे। 1999 में पहला नाटक करने के बाद एक के बाद एक कई नाटक करते गए। दस साल से भी कम टाइम में 32 से ज्यादा नाटकों में कई करेक्टर प्ले किए। लेकिन उन्होंने निगेटिव रोल में एक अलग ही पहचान बनाई। थिएटर करते-करते आरजे बने और यहां मिला बचपन के दोस्तों का साथ।


वैडिंग प्लानर जीवन का टर्निंग प्वाइंट
वे कहते हैं, आरजे के दौरान कई बार ऐसे ऑफर भी मिले जिन्हें करने में हिचक होती थी। एक बार मुझे किसी ने शादी की पार्टी होस्ट करने के लिए कहा। पहले थोड़ी झिझक हुई पर उसके लगातार कहने पर मुझे हां करनी पड़ी। शादी में मेरी होस्ट पार्टी को मेहमानों ने खूब एन्जॉय किया और मुझे भी अच्छा लगा। इसके बाद एक कंपनी के साथ मिलकर वेडिंग प्लानर का काम किया, फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। यहां से हौसला बढ़ गया और एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए मुंबई चला गया।

ज्यादातर किए हैं नेगेटिव रोल
पांच साल तक मॉर्निंग आरजे के रूप में लिसनर के सवाल पर शैलेंद्र की हाजिर जवाबी ने खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद उन्होंने अपने लुक ही अलग कर दिया तो राजस्थानी फिल्मों में रोल मिलने लगे थे। 'वीर तेजाजी', 'एसपी चौधरी ताराचंद' और 'नैनो रा नीर' सहित कई फिल्मों में काम किया। इसके अलावा बॉलीवुड में रेमो डी सूजा की फिल्म में बतौर मेहमान कलाकार शामिल हुए।

नेगेटिव रोल करना था मेरी पसंद
शैलेंद्र का कहना है कि फिल्म-सीरियल हो थिएटर, नेगेटिव रोल के कैरेक्टर में ही कई शेड्स संभव हो पाते हैं। मैंने ज्यादातर नेगेटिव रोल ही किए हैं और मेरी पसंद भी नेगेटिव रोल ही था। मुंबई आया तो पता चला एक धार्मिक सीरियल के लिए ऑडिशन हो रहे हैं। वहां गया और ऑडिशन दिया तो पॉजिटिव रोल की स्क्रिप्ट मिली। मैंने डॉयलाग याद कर के बोल दिए। क्रिएटिव टीम को पसंद आया और मुझे रोल मिल गया।

फिजिकल फिटनेस के साथ मेंटली स्ट्रॉन्ग होना आवश्यक
शैलेंद्र ने बताया कि नए आर्टिस्ट के लिए मुंबई की स्ट्रगल एक ट्रेनिंग की तरह है जो यह सिखाती है कि प्रोफेशनल लोगों के साथ कैसे काम किया जाता है और खुद कैसे प्रोफेशनल बनें। मुंबई में काम तो मिल जाता है, लेकिन उसके लिए स्ट्रगल करना पड़ता है। यह बहुत मुश्किल होता है और इसके लिए खुद को फिजिकली और मेंटली स्ट्रॉन्ग रखना बहुत जरूरी है। आजकल फिटनेस भी अहम है। वे कहते हैं कि मैं नेगेटिव रोल करना ज्यादा पसंद करता हूं।

एंकरिंग के लिए लुक बदला
शैलेंद्र ने बताया कि थिएटर करते-करते लोग कार्यक्रमों में बुलाते और एंकरिंग के लिए कहते थे। आवाज अच्छी थी और उनका मारवाड़ी अंदाज भी जुदा था। उन दिनों पंजाबी सिंगर्स चश्मा पहन कर पॉप गा रहे थे तो शैलेंद्र ने अपना लुक भी बदल दिया। वे एंकरिंग चशमा पहन कर करने लगे। एंकरिंग के दौरान सिर्फ स्टेज पर ही नहीं, सीधे ऑडियंस के बीच पहुंचकर मुखातिब होते। उनकी यही अदा धीरे-धीरे उनकी एंकरिंग की शैली ही बन गई।

Chapters :-
0:00 Introduction
4:25 radio show
8:40 first Movie
11:45 big break
13:45 Diff. between radio tv
16:21 Serial experiance
18:25 diff. between regional & national cinema
20:45 First paymnet
27:05 bollywood nepotism
36:10 actors Fitness
38:35 Bald look
50:50 Jodhpur call
40:20 new generation
46:20 fav. salman khan

Shailendra Vyas
https://www.instagram.com/shailendrav...

Thanks & Regards
Theprratikshow

Комментарии

Информация по комментариям в разработке