CHOTA PODHA (THE YOUTH) is a powerful and poignant reflection on youth, struggle, and hope conveyed through the metaphor of a small sapling. Despite its diminutive size ("small in stature, big in desires"), the song explores the young spirit's journey of observing the world, learning from mistakes, and facing life's "storms" with fierce resilience.
IDEA , CREATION, LYRICS: Jagat Kalyan
PRODUCER:GOD almighty
SINGER:SUNO AI
VIDEO EDITING, MUSIC, SCENE: Jagat Kalyan
This song is inspired by "kaccha ghada"song of RAHGIR sir .
here's the lyrics:
में हूं छोटा सा एक पौधा,
कद छोटा सा, ख्वाहिशें ज्यादा ।
बीज से उभरे अभी,
ज्यादा देर नहीं हुआ,
दुनिया को देखे अभी,
ज्यादा देर नहीं हुआ ।
रिश्तों को ज्यादा नहीं,
थोड़ा थोड़ा देखा हूं,
क्या गलत , क्या सही ,
थोड़ा थोड़ा समझा हूं।
गलती को दोबारा नहीं दोहराता,
सही को बार बार नहीं में जताता,
में हूं छोटा सा एक पौधा,
कद छोटा सा, उम्मीदें ज्यादा ।
ये कमियों, खामियों से,
चाहूं परे कहीं जाना,
ये दुनिया दुनियादारी से,
चाहूं दूर कहीं जाना,
छोटी उमर पर,सीख ज़्यादा मिलगई,
वक़्त ने तोड़ा पर,जीत बड़ी मिलगई,
हवाएं कभी रुख मोड देती,
जड़ से उखाड़ ने की धमकी देती,
जड़ें भी ज़िद से जड़ें हुए हैं,
अभी छोड़ना मत,
ऐसे आंधी बोहत आते रहते हैं।
हम तो छोटा सा , एक पौधा हैं,
तजुर्बा थोड़ा सा, अच्छाई ज्यादा है।
देख देख कर समझ रहा हूं,
समझता समाज की समझ,
समझ समझ कर देख रहा हूं,
देखता हैवानियत की गरज।
जिस्म तो सिर्फ चमड़ी है,
उसी से बनती जूता,
बड़े बड़े भी ना बच सके है,
तो तू कौन है होता ?
चमकता चमड़ी छीन लेगा,
ये वक्त चीज बोहत घटिया है,
जो बोएगा वही तू पाऐगा,
ये वक्त चीज बोहोत बढ़िया है,
में हूं छोटा सा एक पौधा,
कद छोटा सा, ख्वाहिशें ज्यादा ।
आज पौधा,कल पेड़,परसो लकड़ी बनूंगा,
ये दुनिया ,हवा,सूरज से में क्यों ही डरूंगा।
मेरी तन की छांव में,
बोहोतों को साहारा दूंगा,
मेरी टहनी की फलों से,
कईयों के पेट भरूंगा,
कोई मुझे पूजेगा, दिखेगा मुझमें भगवान,
कोई मुझे काटेगा,भूल के मेरे एहसान ।
छोटा हूं अब,इंसानों के पैरों तले कुचला जाऊंगा,
बड़ा हूंगा जब, कुराढी के वार से काटा जाऊंगा,
तन चाहे हो मेरा, या हो जिस्म में लड़की,
उसे बोलोगे पीड़िता,और मुझे बोलोगे लकड़ी,
खेर में तो एक छोटा सा पौधा हूं ,
सभी को देख देख के थोड़ा बोहोत सीखता हूं,
में हूं छोटा सा एक पौधा,
कद छोटा सा, ख्वाहिशें ज्यादा ।
में हूं छोटा सा एक पौधा,
कद छोटा सा, ख्वाहिशें ज्यादा ।
#song #aivocals #love @RahgirLive @JagatKalyan-y1y @tseries
Информация по комментариям в разработке