Mumbai ashwamedh mahayagya aavahan geet / मुंबई अश्वमेध महायज्ञ आह्वान गीत # मिलकर करें हवन

Описание к видео Mumbai ashwamedh mahayagya aavahan geet / मुंबई अश्वमेध महायज्ञ आह्वान गीत # मिलकर करें हवन

🙏अत्यंत महत्वपूर्ण निवेदन 🙏

आत्म स्वरूप परिजन ...
हृदयात्म वन्दन !

आप विश्व की एक महत्वपूर्ण इकाई हैं...
हे! आत्मन् आप ही विचार कीजिए... यदि एक व्यक्ति के दुर्भाव भरे कर्म और वैचारिक प्रदूषण से समूचा विश्व ब्राह्मण्ड संक्रमित होकर प्रभावित हो सकता है तो एक व्यक्ति और समूह मन के सद्भाव और श्रेष्ठतम् सत्प्रयासों से ये समूचा विश्व ब्राह्मण्ड परिशोधित भी किया जा सकता है ।
युग युगान्तरों से पवित्र भारत राष्ट्र की चेतना सत्य सनातन संस्कृति की सर्वोच्च संवाहक रही है ... हमारे तत्ववेता ऋषियों ने ईश्वरीय आराधना तथा यज्ञ विज्ञान के अगणित महाप्रयोगों द्वारा ब्रह्माण्डीय शक्ति मंथन आदि विविध सू‌क्ष्म आध्यात्मिक प्रक्रियाओं से ही "सर्वेभवन्तु सुखिन:" जैसे असंख्यों सत्याचरित विधेयात्मक सूत्रों का प्रतिनिधित्व किया है । पुनः उन्हीं दिव्य शक्तियों का अवतरण एवं पुनर्जागरण करने हेतु ऋषि युग्म के समर्थ संरक्षण में "अश्वमेध महायज्ञ" मुंबई की पवित्र भूमि पर युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के महा संकल्प से निर्धारित हो चुका है...
विराट प्रज्ञा परिवार की ओर से हम समस्त विश्व को इस अश्वमेध महायज्ञ में आवाहित करते हुए अपने सद्भावों की प्रेमांजलि इस "आह्वान गीत" द्वारा सहज सानिध्य चैनल के माध्यम से समर्पित कर रहे हैं ।
आपसे हम विशेष आग्रह करते हैं की आप स्वयं भी इससे जुड़कर इस आह्वान को प्रत्येक जन - मन तक पहुंचाइए....

🙏 'कुमार' विद्यालय 🙏

Комментарии

Информация по комментариям в разработке