जतमाई माता मंदिर गरियाबंद 🙏🥺

Описание к видео जतमाई माता मंदिर गरियाबंद 🙏🥺

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में स्थित जतमई माता मंदिर, देवी दुर्गा का एक हिंदू मंदिर है. यह मंदिर, रायपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर है. यह मंदिर, झरनों के बीच बना है और छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्थलों में से एक है. यहां की खास बातेंः 

 



मंदिर के ठीक पास पानी की धाराएं बहती हैं, जो माता के चरणों को छूकर चट्टान से नीचे गिरती हैं. 

 



स्थानीय मान्यता है कि ये जलधाराएं माता की सेविकाएं हैं. 

 



मंदिर में दर्शन करने के बाद, कई भक्त और पर्यटक डुबकी लगाते हैं. 

 



मंदिर के परिसर के चारों ओर हरे-भरे पेड़ हैं. 

 



मंदिर में नवरात्रि के दौरान विशेष उत्सव का आयोजन होता है. 

 



मंदिर से 5 किलोमीटर दूर घटारानी मंदिर है. 

 


जतमई-घटारानी, धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध हैं. 

 


जतमई-घटारानी, राजधानी रायपुर से करीब 87 किलोमीटर की दूरी पर है. 

 



मंदिर में प्रवेश करने से पहले, एक डुबकी लेने के लिए प्राकृतिक पूल है. 
#chhattisgarh #gariyabnd #cgtourism #waterfall #travel #bestplace

#chhattisgarhtouristplace
#jatmaighatarani
#famliy
#place
#cgtourism
#2024
 

Комментарии

Информация по комментариям в разработке