जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय|| jayshankar prasad ka jivan parichay||important jivan parichay
••••••••••••जयशंकर प्रसाद•••••••••••
जन्म सन् --- 1889
जन्म स्थान --- वाराणसी
शिक्षा --- संस्कृत , फारसी तथा अंग्रेजी शिक्षा का घर पर ही ज्ञान प्राप्त किया । स्वाध्याय द्वारा विविध विषयों का अध्ययन
मृत्यु --- 15 नवम्बर , सन् 1937
भाषा --- संस्कृत प्रधान ।
शैली --- अलंकृत एवं चित्रोपम ।
नाटक --- चन्द्रगुप्त , स्कन्दगुप्त , अजातशत्रु ।
कहानी संग्रह --- इन्द्रजाल , आँधी ।
जीवन - परिचय ---
जयशंकर प्रसाद का जन्म सन् 1889 ई.में वाराणसी के प्रसिद्ध ' सुँघनी साहू ' परिवार में हुआ था । आपके पूर्वज जौनपुर आकर बस गये थे । वहाँ पर उन्होंने तम्बाकू का व्यापार करना प्रारम्भ कर दिया । प्रसाद जी के पिता का नाम देवी प्रसाद था । इनके पिता के यहाँ बहुत से कवि और विद्वान् आते रहते थे । अत : साहित्यिक चर्चा का प्रभाव बालक प्रसाद पर पर्याप्त मात्रा में पड़ा । फलतः नौ वर्ष की आयु में कविता करना प्रारम्भ कर दिया ।
प्रसाद जी का पारिवारिक जीवन सुखी नहीं था । बचपन में ही इनके माता - पिता का देहान्त हो गया । दुर्भाग्य से सत्रह वर्ष की आयु में इनके बड़े भाई का देहान्त हो गया । इस कारण इनकी स्कूली शिक्षा अधिक न हो सकी । क्वीन्स कॉलेज से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की तत्पश्चात् घर पर ही इन्होंने हिन्दी , संस्कृत , फारसी और अंग्रेजी की शिक्षा प्राप्त की । इन्होंने वेद , पुराण , इतिहास , साहित्य और दर्शनशास्त्र , आदि का स्वाध्याय से ही सम्यक् ज्ञान प्राप्त किया।
असमय में माता - पिता , बड़े भाई की मृत्यु के कारण परिवार का सारा बोझ इनके कन्धों पर आ गया । इनका परिवार जो पहले वैभव के पालने में झूलता था , वह ऋण के बोझ से दब गया । इसी बीच इनकी पत्नी का देहावसान हो गया । अत : इनको जीवन भर विषम परिस्थितियों से संघर्ष करना पड़ा । किन्तु फिर भी साहित्य साधना से मुख नहीं मोड़ा । चिन्ताओं ने शरीर को जर्जर कर दिया और ये अन्ततः क्षय रोग के शिकार हो गये । माँ भारती का यह अमर गायक जीवन के केवल 48 बसन्त देखकर 15 नवम्बर , सन् 1937 को परलोकवासी हो गए।
कृतियाँ ---- प्रसाद जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । वे एक महान कवि , सफल नाटककार , श्रेष्ठ उपन्यासकार , कुशल कहानीकार और गम्भीर निबन्धकार थे । उनकी रचनाओं का संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है।
नाटक ---- राज्यश्री , स्कन्दगुप्त , अजातशत्रु , चन्द्रगुप्त , ध्रुवस्वामिनी ।
उपन्यास ---- कंकाल , तितली , इरावती ( अपूर्ण ) ।
कहानी संग्रह ---- छाया , प्रतिध्वनि , आकाश द्वीप , इन्द्रजाल और आँधी ।
निबन्ध संग्रह ---- काव्य कला और अन्य निबन्ध ।
काव्य संग्रह ---- चित्राधार , लहर , झरना , प्रेम पथिक , आँसू , कामायनी ।
Информация по комментариям в разработке