अहिल्या पथ के रूप में प्राधिकरण बनाएगा इंदौर शहर की सबसे सुंदर सड़क

Описание к видео अहिल्या पथ के रूप में प्राधिकरण बनाएगा इंदौर शहर की सबसे सुंदर सड़क

वर्तमान में इंदौर शहर का विकास ए.बी. रोड़ से लेकर बायपास की ओर निरंतरता में तीव्र गति से हो रहा है। वहीं इंदौर शहर के पश्चिमी क्षेत्र का विकास प्राधिकरण द्वारा विकासाधीन सुपर कॉरीडोर, नगर विकास योजना क्रमांक- 10 के कारण धीरे-धीरे प्रारंभ हुआ है। जिस तरह इंदौर शहर के मध्य क्षेत्र का दबाव पीथमपुर से लेकर देवास हेतु वाहनों के आवागमन से उपलब्ध कनेक्टिविटी के कारण संभव हो सका है। इसी तरह पीथमपुर से धार मार्ग से जुडे हुए विकास योजना के 75 मीटर चौड़े मार्ग जो उज्जैन रोड़ पर ग्राम रेवती पर जुड़ता है, का निर्माण किया जाता है तो उक्त मार्ग के दोनो ओर विकास को तीव्र गति प्राप्त होगी तो वहीं धार देपालपुर से आने वाले भारी एवं माल वाहनों को इंदौर शहर में बिना प्रवेश किए उज्जैन एवं पीथमपुर की ओर सीधे आवागमन संभव होगा।

इंदौर विकास योजना 2021 में रेवती ग्राम से ग्राम रिंझलाय तक 15 कि.मी. लम्बे एवं 75 मीटर चौड़े मार्ग पर विकास योजना में प्रस्तावित भू-उपयोग जैसे- आवासीय, वाणिज्यिक, औद्यौगिक एवं अन्य भू-उपयोगों के आधार पर 5 नगर विकास योजनाएं से तैयार की गयी है । इन योजनाओं के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन किया जायेगा l
नगर विकास योजनाओं से पश्चिमी क्षेत्र के विकास के साथ-साथ पश्चिमी क्षेत्र को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, वहीं मध्य क्षेत्र से यातायात का दबाव एवं प्रदूषण कम होगा।

15 किलोमीटर की सड़क बनाने हेतु कुल 8 गांवों की लगभग 1400 हेक्टेयर भूमि पर कुल 5 स्कीम लगाई जायेगी। परियोजना की प्रथम चरण में कुल लागत 400 करोड़ रुपये होगी।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке