आसमान पर दो विमानों की ख़तरनाक टक्कर|Two Airplane Crash at 36,000 feet

Описание к видео आसमान पर दो विमानों की ख़तरनाक टक्कर|Two Airplane Crash at 36,000 feet

Watch Other videos | 👇





   • खौफ का दूसरा नाम है ये इगल  |  The be...  


   • Iran-Iraq War (1980-1988): सद्दाम हुस...  


   • बुर्ज खलीफा ऊंचाई, खुबसूरती, और इतिहा...  


   • धरती पर जीवन पाने वाली पहली मानव प्रज...  

---------------------------------------------------------------------------






एक जुलाई, 2002 का एक सामान्य सा दिन। जब सभी लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था के इस सामान्य से दिन की रात इतनी भयानक और काली होगी! उस रात हुआ था एक खतरनाक हादसा जब हवा में छत्तीस हज़ार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए दोनों जहाज आपस में टकराकर कई टुकड़ों में बट गए थे! ये एक ऐसी टक्कर थी जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी! क्यूंकि इस दर्दनाक हादसे ने कई टैलेंटेड और मासूम बच्चों को उनके अपनों से हमेशा के लिए जुदा कर दिया! इस हादसे ने कई सवालों को जन्म दिया! जिसकी जवाबदेही के लिए कोई भी तय्यार न था! ये किसी गलती की वजह से हुआ! या लापरवाही से! और कौन था इस हादसे का ज़िम्मेदार चलिए सबकुछ जानते! आज की इस विडिओ में!



जून दो हज़ार दो वेस्ट रशिया के ऊफा शहर से स्पेन में बार्सिलोना के पास यूनेस्को द्वारा आयोजित दो सप्ताह की छुट्टियां एन्जॉय करने के लिए छियालिस स्कूली बच्चों का सेलेक्शन होता है!ये सभी बहोत टैलेंटेड और एथलेटिक बच्चे थे जिन्होने अच्छे मार्क्स से स्कूल पास किया था! इन बच्चों के साथ उनके कुछ टीचर्स को भी अपनी ये यात्रा करनी थी! ये सभी लोग एक जुलाई दो हज़ार दो को मास्को एयरपोर्ट पर बार्सिलोना जाने वाली बशकिरियन फ्लाइट संख्या 2937 में सावार होते हैं! इस प्लेन को पांच पायलट ओपरेट कर रहे थे! इसके दो मुख्य पायलटों में पहले अलेक्जेंडर ग्रोस थे जिनके पास तीस सालों में बारह हज़ार घंटो का फ्लाइंग अनुभव था! सेकेंड पायलट के रूप में ग्रेगोरिएप थे! इनके पास भी अच्छा खासा अनुभव था! इनके अलावा Flight Navigator Sergei Gennadyevich Kharlov,Seasonal pilot Murat Ahatovich Itkulov, और एक इंजीनियर पायलट थे! फ्लाइट में सभी बच्चों समेत कुल साठ पैसेंजर्स और नौ क्रू मेंबर्स यानी कुल उनहत्तर लोग सवार थे! बशकिरियन का ये प्लेन उन्नीस सौ ( पिचियानवे) मे बना टुपोलेव का वन fifty फोर एयरक्राफ्ट था! रात नौ बजे के आस पास फ्लाइट को निकलने का सिग्नल मिलता है! जिसके बाद ये फ्लाइट रनवे पर अपनी जगह बनाते हुए अपने निर्धारित समय पर टेकओफ कर जाती है! और कुछ ही देर में ऊचाई को छूते हुए स्पीड से आगे बढ़ती है!



वहीं दूसरी तरफ एक अलग देश इटली के बरगमों इंटरनेशनल एयरपोर्ट से से एक कार्गो डीएचएल 611 का प्लेन भी बेल्जियम के ब्रसेल्स एयरपोर्ट के लिए अपनी उड़ान भरता है! इस कार्गो प्लेन को दो पायलट ओपरेट कर रहे थे! जिसे मुख्य पायलट सैंतालिस वर्षिय ब्रिटिश कैप्टेन पोल फिलिप लीड कर रहे थे! इनके पास बारह हज़ार घन्टों का फ्लाइंग अनुभव था! उनके साथी पायलट थे चौतींस वर्षीय कैनेडियना ब्रांट कैंपियन इनके पास भी 6 हज़ार 6 सौ चार घन्टों का फ्लाइंग अनुभव था! ये दोनों ही pilots एक साथ कई बार प्लेन उड़ा चुके थे! जिसकी वजह से ये दोनों ही एक दूसरे के काम करने के तरीके से अच्छी तरह वाकिफ थे! कार्गो प्लेन भी अब अपना रनवे छोड़ चुका था! और हवा को चीरता हुआ अपने निर्धारित रूट पर आगे बढ़ रहा था! सब कुछ सामान्य चल रहा था! दोनों Flights के सभी लोग एक भयानक हादसे से बे खबर अपनी इस जर्नी को एन्जोय कर रहा थे!

Комментарии

Информация по комментариям в разработке