Chirmi Lokgeet || Original Rajasthani Superhit Folk Song Mharo Barmer Boys Mangniyar

Описание к видео Chirmi Lokgeet || Original Rajasthani Superhit Folk Song Mharo Barmer Boys Mangniyar

चिरमी एक पौधा है जिसके बीज आभूषण तौलने में प्रयुक्त होते थे। चिरमी के पौधे को सम्बोधित कर नायिका द्वारा आल्हादित भाव से ससुराल में आभूषणों व चुनरी का वर्णन करते हुए स्वयं को चिरमी मान कर पिता की लाडली बताती है। इसमें पीहर की याद की भी झलक है।

________________


यह गीत पश्चिमी राजस्थान के संगीतकार Langa Group द्वारा गाया गया हैं इनके गीतों ने सस्कृति को जीवंत करने में अद्वितीय योगदान दिया राजस्थान का हर वह व्यक्ति जो इन गीतों के संपर्क में है वह हर दिन उनकी बड़ी उम्र की कामना करता है जब तक यह देश और संस्कृति रहेगी तब तक इनके प्रति प्यार रहेगा।
मारवाड़ के लोक गीत और मांड के लोक गीत बहुत ज्यादा पसंद किए जाते है।

यूट्यूब पर ओरिजनल और पूरे गीत न होने के कारण हमने यह अपलोड करने की सोची ।
अगर आपको हमारा चैनल पसंद आया हैं तो निवेदन हैं कि यह आप अपने आस पास के मित्रो को इसके बारे में बताए इसे अपने तक सीमित न रखे ताकि राजस्थान के लोगो का ध्यान अपने अपने सांस्कृतिक लोक गीतों की ओर जाए। _______________________
हमारा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ राजस्थान के लुप्त होते गीतों को धारा में लाना है और आने वाली पीढ़ियों को राजस्थान की संस्कृति और ज्ञान से अवगत कराना हैं।

#Chirmi #Rajasthanifolksong

Комментарии

Информация по комментариям в разработке