Rohtang pass via sach pass 2019 with Drone views 4K

Описание к видео Rohtang pass via sach pass 2019 with Drone views 4K

This season's 1st crossing
दो दिन की रोहतांग वाया सच पास की अदभुत यात्रा अनुभव
Rohtang vai sach pass
3978 मीटर की ऊंचाई वाले रोहतांग पास की ओर 4390 मीटर की ऊंचाई ओर स्नो वाल से बने सच पास के रास्ते से जाने का एक अद्भुत एहसास अगर कही हो सकता ह तो वो यही जगह है ऑफ रोड रोइडिंग करने वालो के लिए ये रास्ता किसी स्वर्ग से कम नही है
दिल्ली से 700 किमी की दूरी पे हिमाचल के चम्बा जिले में सच पास होते हुए किल्लार जाने के रास्ते ओर फिर किल्लार से मनाली जाने के रास्ते का ये अनुभव इस वीडियो में आपके साथ सांझा किया है पथरीला रास्ता ओर दोनों तरफ बनी स्नो वाल इस रास्ते की सबसे बड़ी खासियत है, बैरागढ़ से एक साधारण एंट्री के बाद आप इस रास्ते पे जा सकते है ओर कही भी कोई एंट्री नही कोई परमिशन की जरूरत नही, खाने पीने की व्यवस्था जगह जगह है बस आपकी गाड़ी में दम होनी चहिये ।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке