yashodhara ll यशोधारा ll Siddharth ll सिद्धार्थ।

Описание к видео yashodhara ll यशोधारा ll Siddharth ll सिद्धार्थ।

भारतीय दर्शन और अध्यात्म में सबसे बड़ी क्रांति लाने वाले महात्मा, बुद्ध भगवान जिन्हे कहीं कहीं दसवां अवतार भी माना जाता है , बुद्ध की चेतना उस दिन जागी जब उन्हे संसार का सच पता चला और वे अपनी पत्नी यशोधरा और पुत्र राहुल को तज,चले गए ।यशोधरा को यह दुख हुआ कि उसकी पति को जाना ही था तो उसे बता कर क्यों नहीं गए। अब वह कहती है कि अगर पति मुझे कहकर जाते तो शायद अपनी राह में बाधा ही नहीं पाते। सरकारी थी चाहिए यशोधरा यह कह रही है की मेरी पति गौतम मुझे कह क्यों नहीं गए सिद्धि के लिए पति गए यह तो गर्व की बात है परंतु क्यों चोरी चोरी गए सखी अगर वह कह कर जाते तो मुझे अपनी बाधा ना पाते। उन्होंने मुझे माना बहुत परंतु पहचाना नहीं यशोधरा बार-बार कहती है कि हम नारियां कभी पति की राह में बाधा नहीं बनती #hindi #sahitya #sanatan #litrature #buddha #buddhism #यशोधरा #sanatandharma


कवि: सतीश सृजन
प्रस्तुति: वैष्नवी शर्मा.

https://www.instagram.com/raagvaishna...
विशेष आभार:
‪@artofhindipoets‬ (Abhijit kushwaha )

Комментарии

Информация по комментариям в разработке