Can thyroid in pregnancy will affect my baby? | Dr.Asha Gavade | Umang Hospital | Pune

Описание к видео Can thyroid in pregnancy will affect my baby? | Dr.Asha Gavade | Umang Hospital | Pune

उमंग हॉस्पिटल के आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ.आशा गावड़े के साथ एक और एपिसोड में आपका स्वागत है|

इस एपिसोड में, डॉ.आशा आपको बताने वाली है गर्भवस्था में Thyroid की वजह से बच्चे को नुकसान हो सकता है क्या ?

Thyroid Gland मतलब होता है की गले में १ छोटी तितली जैसा होता है जो बॉडी का बेसिक फंक्शन रेगुलेट करती है। बेसिक फंक्शन का मतलब होता है की बॉडी टेम्प्रेचर को संतुलित बनाए रखना | वो स्किन टेक्स्चर भी बनाए रखती है और महिलाओ के मेंस्ट्रुल साइकिल मैंटेन बनाए रखती है। आपका मूड मैंटेन रहता है | Thyroid Gland फंक्शनली इम्पोर्टेन्ट है। Thyroid Gland दो हार्मोन्स सीक्रेट करती है जिसे हम T3, T4 हार्मोन्स कहते है। इस को सिग्नल मिलता है जो अपने ब्रेन में Pituitary Gland होता है वहा से और वो Pituitary Gland एक TSH हार्मोन्स सीक्रेट करती है। नॉर्मली Thyroid Gland T3, T4 हार्मोन्स के थ्रू फंक्शन करती है । आप के Thyroid Gland T3, T4 बहोत बना रही है तो ब्रेन आप के Gland को सिगनल देता है के कम हार्मोन्स बनाओ उस के वजह से आप का TSH कम आएगा जिस को Hypothyroidism बोलते है। अनहैल्थी लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, वजन बढ़ना, कम एक्सरसाइज करना, और ये महीलाओ में कॉमन होता है। ये सबकी वजह से Hypothyroidism होता है | थाइरोइड में बच्चा ग्रोइंग मर इम्पैक्ट है इस लिए हम को ये थाइरोइड को तुरंत कंट्रोल करना होता है। ये बच्चे के डायरेक्ट ब्रेन में प्रॉब्लम करता है। Hypothyroidism के जो आप में नेगेटिव इम्पैक्ट होते है वही इम्पैक्ट बच्चे में भी होता है जैसे के ब्रेन डेवलपमेंट, फंक्शनल ब्रेन डेवलपमेंट में होता है। प्रेगनेंसी में Hypothyroidism या ह्यपरथीरोइड हो दोनों को केयर केना है। इस में आप को करेक्शन करना है डॉ की दी हुई दवा हर सुबह खाली पेट खाना है। Hypothyroidism के Symptoms डिप्रेशन ,मूडस्विंग, आप सुस्त महसूस करेंगे, आप का वजन बढ़ जाएगा, कॉन्स्टिपेशन, स्किन ड्राय ये है । Hyperthyroidism के Symptoms वेट लॉस, appetite रहेंगे इस में आप का वजन कम रहेंगे, इरिटेशन, हेयर लॉस, BP बढ़ना आप को Sweating बहोत ज्यादा होना ये रहते है |

SCG स्ट्रोजन ये दो हार्मोन्स सेक्रेट होते है और ये थाइरोइड हार्मोन्स जैसे रियेक्ट करते है। फीसोलोजिकल के वजह से प्रेगनेंसी में T3, T4 हार्मोन्स बढ़ सकते है । आप को कौन से प्रीकॉशन्स लेने है ये आगे दिए हुआ है | आप को रोज खाली पेट दवा लेनी है, आप को हर ३-३ महीने में ब्लड टेस्ट करना है | डिलीवरी तक आप को दवा लेना है। कन्ट्रोल थाइरोइड, कन्ट्रोल हायपरटेंशन, कन्ट्रोल शुगर रहा तो आप की प्रेगनेंसी और आप का बेबी टोटली सेफ रहेंगे। अगर अनकंट्रोल राहा तो आप में और बच्चे में नेगेटिव असर पड़ता है।

हम आशा करते है की आपको ये विडिओ में से जानकारी प्राप्त हुई होगी |

इसके रिलेटेड हमारे और भी विडिओ देखे :
१. THYROID IN PREGNANCY PART 1 :    • THYROID IN PREGNANCY PART 1 | DR ASHA...  
२. THYROID IN PREGNANCY PART 2 :    • THYROID IN PREGNANCY PART 2 LIFESTYLE...  
३. Diabetes in Pregnancy :    • Diabetes in Pregnancy | Dr. Asha Gava...  
४. What is Ectopic Pregnancy :    • What is Ectopic Pregnancy | Dr. Asha ...  
५. Pregnancy Induced Hypertension/Preeclampsia :    • Pregnancy Induced Hypertension/Preecl...  

#UmangHospital #Thyroid #Thyriodinpregnancy #ThyroidGland #Hypothyroidism #babycaretips #DrAsha #DrAshaGavade #IVFPreganancy #ashagavade #DrAshaGavadePune #PuneChildcare #Hadapsar #Gynaecologist #PuneGynaecologist #IVFTreatment #pregnancytips #PuneGynaecologist

Комментарии

Информация по комментариям в разработке