Credit To :
Song: Ishq Chunariya
Singer: Udit Narayan, Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Composer: Himesh Reshamiya
Label : T-series
Movie: Maine Pyaar Kyun Kiya
Cast : Salman Khan, Sushmita Sen, Katrina Kaif, Sohail Khan, Arshad Warsi
Lyrics :
---Music---
इश्क़ चुनरिया
चुनरिया
इश्क़ चुनरिया
चुनरिया
---Music---
रूठे तो रूठे ये सारा ज़माना
इश्क़ चुनरिया ओढ़ के दिल में आना
इश्क़ चुनरिया
चुनरिया
इश्क़ चुनरिया
चुनरिया
रूठे तो रूठे ये सारा ज़माना
इश्क़ चुनरिया ओढ़ के दिल में आना
मेरे दिल में आना, ओ, सनम
दिल में आना
मेरे दिल में आना, ओ, सनम
दिल में आना
मेरी पायलिया, मेरी झांझरिया
मेरी चुनरिया तुम से ही, साजना
--Music--
मेरे दिल में आना, ओ, सनम
दिल में आना
मेरे दिल में आना, ओ, सनम
दिल में आना
रूठे तो रूठे ये सारा ज़माना
इश्क़ चुनरिया ओढ़ के दिल में आना
इश्क़ चुनरिया
चुनरिया
इश्क़ चुनरिया
चुनरिया
--Music--
जब-जब देखूँ तुझको, मुझको क़रार आता है
तेरी ही सूरत पे मुझको तो प्यार आता है
शाम-सँवेरे बस तेरा इंतज़ार करती हूँ
नाम तेरा ले-ले के मैं तो सिंगार करती हूँ
तुझे इश्क़ अपना बनाना है अब तो
आँखों से काजल चुराना है अब तो
देखो, वादा कर के भूल ना जाना
इश्क़ चुनरिया ओढ़ के दिल में आना
मेरे दिल में आना, ओ, सनम
दिल में आना
मेरे दिल में आना, ओ, सनम
दिल में आना
--Music--
दिल के सनम-ख़ाने में जानाँ तेरी ज़रूरत है
सारी दुनिया में तुझसे ना कोई ख़ूबसूरत है
खुलके सारे जहाँ से ये बार-बार कहना है
तेरी बाँहों के साएँ में अब मुझे तो रहना है
"तू मेरी है मेरी, " हमेशा कहूँगा
तुझे धड़कनों में छुपा के रखूँगा
प्यार किया है, तुम ये प्यार निभाना
इश्क़ चुनरिया ओढ़ के दिल में आना
मेरे दिल में आना, ओ, सनम
दिल में आना
मेरे दिल में आना, ओ, सनम
दिल में आना
रूठे तो रूठे ये सारा ज़माना
इश्क़ चुनरिया ओढ़ के दिल में आना
मेरे दिल में आना, ओ, सनम
दिल में आना
मेरे दिल में आना, ओ, सनम
दिल में आना
इश्क़ चुनरिया,
चुनरिया
इश्क़ चुनरिया
चुनरिया
इश्क़ चुनरिया
Информация по комментариям в разработке