जूङवें हृदयों पर ध्यान/Twin Heart Meditation ..DISSHA/दिशा

Описание к видео जूङवें हृदयों पर ध्यान/Twin Heart Meditation ..DISSHA/दिशा

"जूङवें हृदयों पर ध्यान/Twin Heart Meditation/Meditation on Twin Hearts/THM/MTH".इस ध्यान को इन्हीं नामों से जानते हैं ।
"प्राणिक हीलिंग/Pranic Healing" के दो दिवसीय (16 घंटे) प्रशिक्षण में इसे भी विधिवत् सिखाया जाता है। इस ध्यान को "MCKS Yoga Vidya Pranic Healing Meditation Blessing & Training Center, DISSHA" के द्वारा प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
ध्यान के पहले और बाद में निर्देशित व्यायाम को करना बहुत जरुरी है।जो आँखों से लेकर पैरों तक का होता है।
इस ध्यान को 16 वर्ष से उपर के लोग प्रतिदिन कर सकते हैं।अगर तीव्र इच्छा हो तो 10 से 16 वर्ष के लोग इसे सप्ताह में एक दिन कर सकते हैं।
काला मोतीया,हाई बि०पी० या बहुत गुस्से में रहने पर इसे नहीं करनी चाहिए या किसी अनुभवी प्राणिक हीलर या प्राणिक हीलिंग प्रशिक्षक जो "World Pranic Healing Foundation, Philipince,Manila,Inc." से संबद्ध हों के मार्गदर्शन में करें।
इस ध्यान को अपने घर,कंपनी,कार्यालय, संस्था कहीं भी कर या करवा सकते हैं।
इस ध्यान से वास्तु दोष भी दुर होता है,सकारात्मक दिव्य ऊर्जा भी बढती है।
इस ध्यान को गाङी चलाते हुए नहीं करनी चाहिए।
कोई भी ध्यान करने से पहले एक मार्गदर्शक अवश्य नियुक्त कर लेना चाहिए।
बताए गये सावधानीयों को अवश्य ध्यान में रखनी चाहिए। इस ध्यान से होने वाले नुकसान के लिए संस्था जिम्मेवार नहीं होगी।
नोट:-
*इस ध्यान में प्रत्यक्ष रुप से भाग लेने,सलाह,मार्गदर्शन, सुझाव,प्रशिक्षण या फिर अपने यहाँ करवाने के लिए,ध्यान केन्द्र खोलने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
*बिना दवा-बिना स्पर्श चिकित्सा यानी प्राणिक हीलिंग के प्रशिक्षण एवं उपचार के लिए भी संपर्क कर सकते हैं। हमारे प्राणिक हीलर एवं दिशा सदस्य हर हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं।
यहाँ तक कि इमरजेंसी में ईमेल/व्हाट्सेप/फोन द्वारा जानकारी मिलने पर नि:शुल्क प्राणिक हीलिंग ब्लेसिंग भी दि जाती है।
प्रत्येक सोमवार को नि:शुल्क प्राणिक हीलिंग शिविर भी लगाई जाती है।
*प्राणिक हीलिंग के द्वारा हजारों किलोमीटर दुर बैठे लोगों का उपचार बिना दवा-बिना स्पर्श के होता है।
*यहाँ से पुस्तक,सिडी कैसेट भी प्राप्त कर सकते हैं। प्राणिक हीलिंग एवं अर्हाटिक योग के संस्थापक ग्रेंड मास्टर चोआ कोक सुई/Grand Master Choa Kok Sui(GMCKS) के आवाज में ध्यान का आॅडियो स:शुल्क उपलब्ध है।
-आचार्य राजेश तिवारी/
Rajesh Kumar Tiwari.

(Authorized Pranic Healer/Trainer of WPHF,
Meditation & Positive Though Speaker/Trainer,Astrologer,Vastu Acharya,Pyramid Vastu Consultant,Douser, Metaphysian,Karmkandi Purohit,
Life Time Member of ICAS,WAF,SAAF,Shanti Dham,
Social Worker & Founder Secretary of DISSHA)

Helpline no.
+91-9155-618-618,
94729-31/38/78-618.
E-mail:[email protected],[email protected],
www.dissha.org,
www.fb.com/phbihar,
www.fb.com/dissha.org,
www.fb.com/p3meditation,
www.fb.com/PD4ALL

Комментарии

Информация по комментариям в разработке