क्षतिपूर्ति की संविदा के आवश्यक तत्व बताइये Explain the essential features of contract of indemnity.

Описание к видео क्षतिपूर्ति की संविदा के आवश्यक तत्व बताइये Explain the essential features of contract of indemnity.

#Contract #Lawsstudy📖 #LLB

हैलो दोस्तो स्वागत है हमारे Youtube चैनेल Law's Study पर।

आप हमें Facebook पर भी Follow कर सकते हो-  / advocatesukhrai  
आप हमें Instagram पर भी Follow कर सकते हो-https://instagram.com/lawsstudy125?ig...

दोस्तो आप हमारे Telegram चैनेल को भी Subscribe कर सकते हैं नीचे दिए लिंक पर Click करें
https://t.me/Lawsstudy


दोस्तों आज हम चर्चा करते हैं,भारतीय संविदा अधिनियम 1872 में क्षतिपूर्ति की संविदा के आवश्यक तत्वों के बारे में।

प्रश्न-क्षतिपूर्ति की संविदा के आवश्यक तत्व बताइये।

Explain the essential features of contract of indemnity.

उत्तर-क्षतिपूर्ति की संविदा आरंभ में एक सामान्य संविदा ही होती हैं,बाद में उसमें कुछ विशेष तत्व जुड़ जाने से वह एक विशिष्ट संविदा बन जाती हैं। इस कारण क्षतिपूर्ति की संविदा के आवश्यक तत्वों को दो भागों में बांटा जा सकता हैं-

(1).क्षतिपूर्ति की संविदा में सामान्य संविदा के आवश्यक तत्वों का होना-

भारतीय संविदा अधिनियम 1872 की धारा 2(ज)(H) व धारा 10 में वर्णित विधिमान्य सामान्य संविदा के सभी आवश्यक तत्वों का होना क्षतिपूर्ति की संविदा की प्रारंभिक आवश्यकता
हैं जैसे-
●दो पक्षकार ।क्षतिपूर्तिकर्ता और क्षतिपूर्तिधारी
●पक्षकार सक्षम होने चाहिए।
●प्रस्ताव होना चाहिए।
●स्वतंत्र सहमति।
●वैध प्रतिफल व वैध उद्देश्य होना चाहिए
●कोई व्यर्थ करार नहीं होना चाहिए।

(2).क्षतिपूर्ति की संविदा के विशिष्ट लक्षण-

क्षतिपूर्ति की संविदा एक विशिष्ट प्रकार की संविदा होती हैं इसलिए इसमें कुछ विशिष्ट लक्षणों का होना भी आवश्यक होता हैं-
●इस संविदा में क्षतिपूर्तिकर्ता द्वारा क्षतिपूर्तिधारी को हानि से बचाने का वचन होना चाहिए।
●क्षतिपूर्तिधारी को आवश्यक रूप से कोई हानि हुई हो।
●क्षतिपूर्तिकर्ता केवल उसी क्षति की पूर्ति करने के लिए बाध्य होता हैं जो स्वयं क्षतिपूर्तिकर्ता के आचरण से या किसी अन्य व्यक्ति के आचरण से क्षतिपूर्तिधारी को पहुंची हो।
●क्षतिपूर्ति की संविदायें सदविश्वास पर आधारित होती हैं।
●यदि क्षतिपूर्तिधारी को स्वयं के आचरण से कोई क्षति हुई हो तो वह क्षतिपूर्तिकर्ता से क्षति की पूर्ति नहीं करवा सकता।
●इन संविदाओं में क्षतिपूर्तिधारी वास्तविक क्षति की राशि ही क्षतिपूर्ति के रूप में प्राप्त कर सकता हैं।अर्थात संविदा में वर्णित क्षतिपूर्ति की समस्त राशि को प्राप्त नहीं कर सकता।
































#Law #Laws_Study #Lawsstudy #lawstudent #laws_study📖 #Lawstudy #lawofattraction #LLB #Advocate #lawyer #vakeelsaab #constitution #indianconstitution #lawstudent #advsukhrai #advsukhwarwal

Комментарии

Информация по комментариям в разработке