Nirbhaya Case,विशेष पूजा में लगी है अक्षय ठाकुर की पत्नी,नंवम्बर से परिवार से नहीं आया कोई मिलने

Описание к видео Nirbhaya Case,विशेष पूजा में लगी है अक्षय ठाकुर की पत्नी,नंवम्बर से परिवार से नहीं आया कोई मिलने

निर्भया के दो दोषियों विनय कुमार शर्मा और मुकेश सिंह की क्यूरेटिव पेटिशन सुधारात्मक याचिका (Curative Petitions) सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान खारिज कर दी। इसी के साथ कोर्ट ने उनकी वह याचिका भी खारिज कर दी, जिसमें दोनों दोषियों ने फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग की थी। ऐसे में 22 जनवरी को दी जाने वाली फांसी का रास्ता साफ हो गया। हालांकि, अब भी इन दोनों के पास सिर्फ राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने का ही एकमात्र विकल्प बचा है।
The curative petitions of two Nirbhaya convicts, Vinay Kumar Sharma and Mukesh Singh, were dismissed by the Supreme Court during the hearing on Tuesday. At the same time, the court rejected his plea, in which both the convicts demanded a stay on the death sentence. In this way, the way of hanging on January 22 was cleared. However, even now both of them have only option left to file mercy petition with the President.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке