Pachna bandh || पांचना बांध || राजस्थान का एकमात्र मिट्टी से निर्मित पांचना बांध ||

Описание к видео Pachna bandh || पांचना बांध || राजस्थान का एकमात्र मिट्टी से निर्मित पांचना बांध ||

Pachna bandh || पांचना बांध || राजस्थान का एकमात्र मिट्टी से निर्मित पांचना बांध || #karauli #vlog #travelvlog #travel #dailyvlog #familyvlog #nature #video #rajasthan




राजस्थान के करौली जिले में गुडला नामक गांव में स्थित पांचना बांध एकमात्र मिट्टी से निर्मित नेचुरल बांध है. जो बालू मिट्टी से निर्मित राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है. इस बांध का निर्माण अमेरिका के आर्थिक सहयोग से हुआ था और इस बांध के द्वारा करौली, सवाई माधोपुर, बयाना भरतपुर के कई इलाकों में जलापूर्ति होती है

सरकारी दस्तावेजों के अनुसार इस बांध का निर्माण सवाई माधोपुर जिले में पानी का भीषण संकट झेल रहे 35 गांवों की प्यास बुझाने के लिए सन 1989 में तत्कालीन सरकार द्वारा बांध के निर्माण की मंजूरी मिली थी. जिसके चलते करोड़ों की धनराशि से लगभग 2004 में पूर्ण रूप से बनकर यह बांध तैयार हुआ. इस बांध से जब पहली बार 1989 में जल कमांड एरिया के 35 गांवों में नहरों के जरिए पानी पहुंचा तो वह पल ग्राम वासियों के लिए किसी दिवाली से कम नहीं था

बता दें कि करौली शहर से 12 किलोमीटर दूर हिंडौन- करौली मार्ग से 3 किलोमीटर दूर पांच नदियों के संगम से बनी गंभीर नदी पर पांचना बांध बनाया गया. बरसाती दिनों में यह बांध पर्यटक को का हब बन जाता है. इस बांध का जल संग्रहण क्षेत्र 621 वर्ग किलोमीटर है और भराव क्षमता 2100 एमसीएफटी है इस बांध के संग्रहित पानी से 9985 हेक्टर भूमि की सिंचाई होती है.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке