12 | बुद्ध प्रार्थना | हे तथागत सुगत ज्ञानदाता | Shilpee Shakya | Shashank Maurya

Описание к видео 12 | बुद्ध प्रार्थना | हे तथागत सुगत ज्ञानदाता | Shilpee Shakya | Shashank Maurya

बुद्ध वंदना
Sing & Act by: Shilpee Shakya,
Lyrics & Direction By: A.K.Maurya 'Shashank' , 9821641426
Recording Studio: Vyom Entertainment,
Contribution: Ashish Kumar,

Video Credits: Videezy.com

This song is based on the philosophy of Lord Buddha. Whose singer is Shilpee Shakya, lyricist A K Maurya 'Shashank' and presented by Vyom Entertainment. Buddha preaching have been included in this song. Not only India, Buddha is the biggest example of humanity in the whole world. We have tried to give this message through the Buddha Song that there is no religion higher and higher than humanity. The philosophy of Gautam Buddha is a science that infuses new energy into our lives and teaches humans to love humans. The greatest example of humanity is found in the Buddha Darshan and gives us a message of brotherhood among ourselves. Buddha Amritvani has the power to remove all bad thoughts of the entire world. Today there are billions of people in every corner of the world who follow the philosophy and preaching of Buddha. Therefore, we bow to God Buddha and try to follow the path given by him, this is the real Buddhism. There is no justification for worshiping his statues and photographs. So we request you to worship the knowledge given by Buddha, not the statues of Buddha, that means bring down the knowledge given by him in your life.

ये गीत भगवान बुद्ध के दर्शन पर आधारित हैं,
जिसकी गायिका शिल्पी शाक्या, गीतकार ए के मौर्य 'शशांक' और प्रस्तुति व्योम एंटरटेनमेंट की है। और उनके दिए गए उपदेशो को इस गीत में समाहित किया गया है. भारत ही नहीं सारी दुनिया में मानवता की सबसे बड़ी मिसाल भगवान गौतम बुद्ध ही हैं. गौतम बुद्ध का दर्शन एक विज्ञान है जो हमारे जीवन में नयी ऊर्जा का संचार करता है और मानव को मानव से प्रेम करना सिखाता है. मानवता का सबसे बड़ा उदाहरण बुद्ध दर्शन में ही देखने को मिलता है और हमें आपस में भाईचारा का सन्देश देता है. आज दुनिया के हर कोने में बुद्ध के दर्शन और उपदेशो को मानने वाले अरबों लोग हैं। अतः हम भगवान बुद्ध को कोटि कोटि नमन करते हुए उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करें यही असली बुद्धिज़्म है। इसलिए हमारी आपसे विनती है कि आप बुद्धा की मूर्तियों की नहीं उनके द्वारा दिए गए ज्ञान की पूजा करें अर्थात उनके बताये ज्ञान को अपने जीवन में उतारें ।

हे तथागत सुगत ज्ञानदाता
मन में सद्ज्ञान दीपक जला दो ।
हम असत से रहें दूर हरदम ,
सत्य का मार्ग हमको दिखा दो ।

1
मेरी वाणी में भर दो मधुरता
ज्ञान का ऐसा अमृत पिला दो।
मुख से निकले न कटु शब्द कोई,
कंठ में ऐसी मिश्री मिला दो।
दिल में रह जाए करुणा दया बस,
द्वेष रूपी अंधेरा भगा दो।
हम असत से रहें दूर हरदम ,
सत्य का मार्ग हमको दिखा दो ।

2
दूर कर दो जगत की विषमता,
ना रहे कोई अपना पराया।
ऐसे पथ के मुसाफिर बने हम,
जिसका गंतव्य हो तेरी छाया।
जो करें प्रेम तरुवर का सिंचन,
हर हृदय में वो धारा बहा दो।
हम असत से रहें दूर हरदम,
सत्य का मार्ग हमको दिखा दो,
हे तथागत सुगत ज्ञानदाता
मन में सद्ज्ञान दीपक जला दो


Best Buddha songs,
Best Buddha geet,
The best Buddha song,
The best Buddha songs,
Best songs of world,
Best songs of Buddha,
Best songs of Buddha in the world,
Buddha best song,
buddh ka sabse achchha geet,
Tathagat song,
Shakyamuni songs,

Комментарии

Информация по комментариям в разработке