श्री राधा रानी आज भी इस जल का करती है सेवन और संत प्रेमानंद जी नित्य इसी जल का करते हैं सेवन

Описание к видео श्री राधा रानी आज भी इस जल का करती है सेवन और संत प्रेमानंद जी नित्य इसी जल का करते हैं सेवन

|| जय श्री कृष्णा ||

हम आप सभी को दर्शन तो कराते हैं भगवान श्री कृष्ण की लीला स्थलों के लेकिन आज हमें श्री राधा रानी एक ऐसे स्थान पर लेकर आई है जहां वह स्वयं लीला करती है

जिस प्रकार भगवान श्री वृंदावन धाम में निधिवन में अपनी लीला करते हैं उसी प्रकार श्री राधा रानी का यह राधा बाग मध्य रात्रि में यह लीलास्थली में बदल जाता है

कहते हैं अगर श्री राधा रानी की कृपा हो जाए तो वह आपको अपने समीप ही रखती है और यह अनुभव हमें शुरू से लेकर आज तक होता रहा है क्योंकि हम बरसाना छोड़कर आगे कहीं जा ही नहीं पाते हैं बरसाना के आसपास ही श्री राधा रानी हमको रखती है

भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के तो हमने आपको अनेक को दर्शन कराए हैं लेकिन इस बार हम आप सभी को जो दर्शन करा रहे हैं वह अपने आप में बेहद अद्भुत दर्शन है

जिस प्रकार आप सभी जानते हैं निधिवन की लीला को उसी प्रकार आप इस वीडियो में जानेंगे राधा बाग की लीला को और संत प्रेमानंद जी जो आज भी इस जल का सेवन करते हैं

जैसे कि हमें सत्यनारायण जी ने बताया कि हर तीसरे दिन उनकी यहां पर गाड़ी आती है और वह इस जल को उसमें भर के लेकर जाते हैं और नित्य इस जल का सेवन करते हैं

हम आपसे इतना जरूर कहेंगे इस वीडियो को पूरी देखिएगा और यहां पर दर्शन करने जरूर जाइएगा यह स्थान अपने आप में आज भी साक्षात लीलास्थली है श्री राधा रानी की

|| राधे राधे ||

You can join me on Instagram, Twitter and Facebook links⤵️


Instagram :-   / mohitrwt17  


Twitter :- https://twitter.com/Mohitrwt17?s=09


Facebook:-   / mohitrwt17  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке