पूज्य किशोरदास जी से मिलने बागेश्वर सरकार पहुंचे गोरेलाल कुंज

Описание к видео पूज्य किशोरदास जी से मिलने बागेश्वर सरकार पहुंचे गोरेलाल कुंज

वृंदावन का गोरेलाल कुंज आश्रम देश के जाने-माने संत परम पूज्य किशोर दास जी महाराज का स्थान है यह स्थान 500 साल से भी पुराना स्थान है जो शुद्ध संत श्री हरिदास जी की परंपरा से जुड़ा हुआ है एवं उनकी तपोस्थली का स्थान ही आज गोरेलाल कुंज आश्रम के रूप में विख्यात है यहां के महंत परम पूज्य किशोर दास देव जी महाराज संत हरिदास की परंपरा के 18 वें महंत हैं लोग बताते हैं के किशोर दास जी महाराज भी अपने आप में एक विभूति हैं जिनको वृंदावन के पंच रत्नों में गिना जाता है परम पूज्य किशोर दास जी महाराज का जन्म बुंदेलखंड के सागर की ग्राम कटोरा कला में हुआ था इन्होंने बेहद कम उम्र में ही सन्यास धारण कर अपना घर छोड़ दिया था और नजदीक में ही स्थित छतरपुर के बक्सवाहा के पड़रिया ग्राम में स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर मैं इन्हें सन्यास प्राप्त हुआ और वही से इनको सिद्धि भी प्राप्त हुई बाद में यह गोरेलाल कुंज आश्रम वृंदावन से जुड़े और 18 वर्ष की आयु में ही इनको यहां का महंत मनोनीत कर दिया गया ऐसे संत की दर्शन करने स्वयं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी वृंदावन पहुंचे जिनका गोरेलाल कुंज में भव्य स्वागत सत्कार किया गया ।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке