Patanjali Precious Bhasma Manufacturer Department | Patanjali Ayurveda

Описание к видео Patanjali Precious Bhasma Manufacturer Department | Patanjali Ayurveda

परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने इस विडियो| में पतंजलि फ़ूड एंड हर्बल पार्क भस्म निर्माण इकाई के बारे में बताये हैं |
यह आयुर्वेद का कपिकुपी विभाग हैं और यहा कज्जली गंधक व पारद के योग से तैयार की जाती हैं और इसको घंटो तक खरल में घुटाई की जाती हैं और इसको बोतलों में भरा जाता हैं और इसको यह की भट्ठियो में रखा जाता हैं और रेत के अंदर रखा जाता हैं और इसके बाद जो इसका लाक होता हैं और इसके बाद बोतल उपर लाक लग जाता हैं और उस बोतल को तोड़कर उसे निकाला जाता हैं , और उसे ताल सिंदूर कहते हैं और इसे रस सिंदूर और इसे रस रसायन के इस्तेमाल से सनातन व बहुत ही वैज्ञानिक परम्परा हैं इस इकाई में चांदी की भस्म की घुटाई हो रही हैं चांदी को अलग अलग जडीबुटीयो में औषधीय में शुद्ध करके व अलग अलग औषधीयों के रस डालकर खरल में घुटाई की जाती हैं और इसकी घुटाई कर सकोरो में डालकर आग में तैयार की जाती हैं और यह भस्म तैयार होता हैं और यह पर हीरे का भस्म भी तैयार की जाती हैं और यह कुल्थी का रस हिंग सेंध नमक व अलग अलग काढ़े डालकर फिर उसकी जब घुटाई की जाती हैं तो रेडिस कलर का हो जाता हैं और यह पर सोने का भस्म तैयार की जाता हैं और यह सोना का कलर करीब करीब मठमैला जैसा हो गया हैं और यह चांदी जैसा रंग हो जाता हैं और अलग अलग औषधीयों का रस डालते हैं 10 - 15 किलो का एक वेस तैयार होता हैं और इसको एक महीने का वक्त लगता हैं सोने का हीरे का और चांदी का तो 25 - 50 किलो का वेस तैयार किया जाता हैं और उसके लिए लगातार प्रक्रिया और 100% शुद्ध व प्रमाणित और ऋषियों ने भस्म बनाने के लिए विधान किया हैं , हीरे का भस्म सोने का भस्म चांदी की भस्म तैयार होती हैं | यह दिव्य फार्मेसी भस्म निर्माण की इकाई हैं मंडोर भस्म लोह भस्म अप्रक भस्म त्रिभंग भस्म इनको अलग अलग औषधीयों के साथ घुटाई कर के इनको शुद्ध करते हैं और इनको घुटाई करके खरल में डालकर कूट देते हैं और इसको साथ में फर्निश के अंदर कूट दी जाती हैं और यह पर वैज्ञानिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जाता हैं इस फर्निश के अंदर बहुत ही ज्यादा आग होता हैं और जिस तरह से इसमें आग मिलती हैं वो आग गोसो की मात्रा में नही मिल पाता और आग की जितनी सम्पर्क में आयेगी भस्मे उतनी अच्छी बनेगी

Visit us on
Website:https://www.bharatswabhimantrust.org;

Blog:https://www.swami-ramdev.com

Facebook:
  / swami.ramdev  
  / bharatswabhimanrtrust;  
  / poojya-acharya-bal-krishan-ji-  
  / acharyakulam  

YouTube :
   / thebharatswabhiman  

Follow us on Twitter:
  / bst_official  
  / yogrishiramdev  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке