बजाज ऑटो ने लखनऊ में लॉन्च किए इलेक्ट्रिक ऑटो और कार्गो

Описание к видео बजाज ऑटो ने लखनऊ में लॉन्च किए इलेक्ट्रिक ऑटो और कार्गो

#lucknow #bajaj #eletricauto

लखनऊ, बजाज सिर्फ भारत में ही नहीं, विश्व में माना जाना नाम है व वर्षों से ही बजाज उच्च स्तरीय उत्पाद बनाकर देता है।आम लोगो के दिलो पर बजाज राज कर रहा है। इसी श्रंखला में बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक ऑटो का भव्य लॉन्च कर सबको एक बेहतरीन उत्पाद दिया है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ बजाज ऑटो के श्री अर्नब गुहा उपाध्यक्ष श्री अनुपम श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा किया गया। बजाज के प्रति लोगों का भरोसा ही है। लॉन्चिंग के दिन ही 620 से ज्यादा बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और 51 वाहनों की डिलीवरी भी लॉंचिंग के मौके पर प्रदान की गई । श्री महिंदर पाल सिंह सेठी डायरेक्टर ब्राइट ऑनव्हील्स प्राइवेट लिमिटेड जी ने बताया कि बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो पूर्णतया सुरक्षित और हमारे जलवायु और पर्यावरण को देखते हुए बनाया गया है। ये बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो उत्कृष्ठ श्रंखला की बिल्ड क्वॉलिटी और बेहरतीन फीचर्स के साथ-साथ 50 से 60 रुपये तक की बिजली की खपत में लगभग 178 किलोमीटर तक का सफर प्रदान करती है। आज कल के पर्यावरण को देखते हुए हमें प्रदूषण से निजात दिलाएगा। ये इलेक्ट्रिक ऑटो नॉर्मल ई-रिक्शा जो कि पूर्ण रूप से असुरक्षित है, उससे कहीं बेहतर है। बजाज की इलेक्ट्रिक ऑटो एक बेहतर और सुरक्षित सफर का अनुभव देगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ,आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, बजाज ऑटो के आर. एम. सेल्स मुरारी कुमार, आर एम सर्विस अनिल कुमार, ए. एस. एम. सेल्स वी ए सर्विस नवनीत यादव एवं उदित विश्नोई, महाप्रबंधक दिनेश तिवारी टेम्पो टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा के पंकज दीक्षित, राजेश राज, पीयूष वर्मा, नरेश ग्रोवर आदि लखनऊ के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке