#SureshShrimali #decemberRashifal #Rashifaldecember2019 #KumbhRashidecember
contact us:- 0291-2799000, 2646625, 2432625
+91 9314728165(whatsapp)
For More Update Connect With Us 🌎
➡️ Gurudev Suresh Shrimali - / gurudevsureshshrimali
➡️ Graho Ka khel - / grahonkakhelindia
➡️ Instagram Gurudev Suresh Shrimali:- / sureshshrimaliofficial
➡️ Instagram (IGTV) Gurudev Suresh Shrimali:- / channel
➡️ Official Telegram channel of Gurudev Suresh Shrimali:- https://t.me/sureshshrimaliofficial
बिजनस एंड वैल्थः&बात करते है बिजनस और वेल्थ की इस महीने अचानक आर्थिक लाभ प्राप्त होने से आपके मन में उत्साह और उमंग रहेगी। हो सकता है आपके बिगडा हुआ काम पूरा हो जाए इससे आपको फायदा मिल जाए। होटल&रेस्टोरेंट, स्पेशली फूड एण्ड बेवरेजेज और कनविनियन्स स्टोर, डेली नीड्स ऐसे बिजनस के नए अवसर आपको प्राप्त होंगे। बिजनस में आवश्यकता के अनुसार कैपिटल रहेगी। सेविंग नहीं रहेगी इनकम जरूर बढ़ेगी। लेकिन खर्चे और इनवेस्टमेंट दूसरे होने की वजह से आपका बजट ढ़गमगा सकता है। इसके लिए एक्सपीरियंस लोगों से सलाह लेना, हर खर्चे को नोट करना आपको इसमें मदद दिला सकता है। नई डील प्राप्त हो सकती है नया कोई टेंडर, आर्डर कुछ अच्छा काम हो सकता है इसके लिए 2, 18 और 30 तारीख आपके लिए बहुत ऑस्पीशियस रहेगी फेवरेबल रहेगी।
जॉब और प्रोफेशनः& जॉब और प्रोफेशन की बात करें तो प्रोफेशनल लाइफ में आपकी ऊर्जा कुछ नया पढ़ने की, नया करने की, नए लोगों से मिलने की, कुछ काम को और बेहतर करने की तरफ जो आपका रूजान रहेगा उससे आपको लाभ मिलेगा और नई राह मिल सकती है। आपके जो स्किल है, क्वालिटी है, एबिलिटी, व्यूज, आइडियाज से आपका प्रमोशन और सैलेरी बढ़ने के आसार अब नजर आ रहे है। आपको करियर के मामले में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। आपकी मेहनत रंग न लेकर आए हो सकता है किसी से आपका वैर&विरोध और झगड़ा भी हो जाए ऑफिस में तो आप कोशिश करें कि इसे संभाल कर चले। सरकारी नौकरी जो गवर्नमेंट जॉब कर रहे लोग है उनको थोडा संभलकर रहने की सलाह दूंगा क्योंकि आपको कोई षड़यंत्र में फंसाने की कोशिश कर रहा है इससे आपको अपमानित भी किया जा सकता है लेकिन अगर आप सही है तो सम्मान भी मिल सकता है। ऑफिस में सीनियर, जूनियर सबके साथ अच्छे संबंध बनाकर चलोगे तो महीना आराम से गुजर जाएगा।3, 12 और 27 तारीख ज्यादा अलर्ट रहे ऑफिस में।
महिलाएं एण्ड फैमिलीः&बात करते है माताओं, बहनों, महिलाओं और फैमिली लाइफ की यह महीना दाम्पत्य जीवन को लेकर हल्की&सी तनाव की स्थिति बना सकता है, हो सकता है किसी और कि वजह से हसबैंड और वाइफ में आर्गुमेंट और थोड़ा&सा डिस्टर्बेंस पैदा हो जाए जिससे कोल्ड वॉर डेवलप हो जाएगा। इसलिए कहासुनी मानसिक अशांति में तब्दील हो जाएगी। कोशिश करें कि कहासुनी को वहीं खत्म कर दिया जाए। सॉरी बोलना या फिर माफ करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप सिंगल है तो आपकी क्वालिटी, एबिलिटी आपके पर्सनेलिटी की वजह से आपको अच्छा लड़का मिल सकता है। अगर आप वाकई में किसी रिलेशनशिप की तलाश में है तो ये समझ लीजिए कि दिसम्बर महीना जाते&जाते आपको नई यादगार देना जा रहा है। शॉपिंग बहुत होनी वाला है, खर्चे बहुत होने वाला है और रोमांटिक पल और एंटरटेनमेंट में भी पैसा बहुत खर्च होगा लेकिन अगर किसी खर्च के करने से दिल और हमारे शरीर को और हमारे एनवायरमेंट को खुशी मिलती है तो जरूर करना चाहिए।1, 8 और 27 तारीख आपके लिए शुभ समाचार ला सकती है, रिलेशनशिप अच्छा रहेगा।
विद्यार्थी और संतान सुखः&बात करते है विद्यार्थी और संतान सुख की इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और रिसर्च करने वाले जो स्टूडेंट है उन लोगों को बेहतर सफलता मिलने जा रही है। स्टूडेंट की जो स्टेªस लेवल था वो धीरे&धीरे कम होगा लेकिन आपको अपने फ्रेंडशिप, प्यार, इश्क और महोब्बत में बहुत ज्यादा ध्यान देना चाहिए। आपको मेहनत की अनुरूप सफलता प्राप्त होगी। लेकिन मेहनत जरूर ज्यादा करनी चाहिए। किसी और को खुश करने के लिए किसी और कि हेप्पीनेस के लिए अगर आप काम करते है तो आप खुद बहुत खुश हो जाएंगे। अच्छे समाचार इससे आपको मिलेंगे। 10, 13 और 30 तारीख आपके लिए बहुत शुभ रहेगी।
हैल्थ एंड एनिमीः&हेल्थ और एनिमीज की बात करें तो शारीरिक रूप से तो ज्यादा कुछ नहीं है हल्का&सा अननोन फियर, स्ट्रेस, पुरानी यादें, पुरानी चीजों में कहीं फंसने के चांसेज है। इसके लिए अच्छे म्यूजिक का सहारा लीजिए और म्यूजिक भी ऐसा जो डिप्रेशिंग म्यूजिक ना हो, एंथुजियजाम वाला म्यूजिक अगर आप यूज करते है तो आपके अंदर जोश आएगा और परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसे में अपने स्वास्थ्य और मन के लिए रोज योग, प्राणायाम फ्री होते ही आप इस पर ध्यान दीजिए लाभ मिलेगा। ब्लड से संबंधित और हार्ट से संबंधित पेशेंट को बहुत ज्यादा सावधान रहने की सलाह दूंगा। 2, 18 और 20 तारीख आपके लिए शुभ समाचार लेकर आ रही है मजा आ जाएगा इसके लिए मैं बेस्ट ऑफ फ्लेग कहूंगा।
Информация по комментариям в разработке