वाह क्या बात है! फीचर फोन टच स्क्रीन और सोशल मीडिया वाला वो भी सस्ता

Описание к видео वाह क्या बात है! फीचर फोन टच स्क्रीन और सोशल मीडिया वाला वो भी सस्ता

दोस्तों मैं एक ऑनलाइन परचेसिंग करी और एक शानदार और सस्ता फोन मंगवाया इस फोन का मॉडल है के 333 जो की मेड इन इंडिया है और बहुत सारी खूबियां से लैस !
यह फोन एक तो बेहद के फायदे टच स्क्रीन वाला और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है इसमें दो मेगापिक्सल का फ्रंट और 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है इसमें 3000 माह की बड़ी बैटरी है और टच स्क्रीन के साथ-साथ कीपैड भी दिया हुआ है कह सकते हैं एक बहुत ही बढ़िया शानदार फोन और फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक वरदान
2GB की रैम और 16gb इंटरनल मेमोरी के साथ इसकी मेमोरी को बढ़ाया भी जा सकता है 128GB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है इसमें दो माइक्रो सिम कार्ड लग जाते हैं सिंगल स्पीकर माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट एफएम रेडियो और 3.5 एमएम जैक के साथ यह फोन आता है
में इन इंडिया फोन है जो कि दो रंग काले और नील में आता है आज मैं नीले रंग के फोन ए कॉल के 333 की अनबॉक्सिंग का वीडियो डाल रहा हूं और बेसिक फीचर्स एंड्रॉयड 12 इंटरनल मेमोरी एक्सपेंडेबल और उसके साथ इसमें डुअल एलइडी टॉर्च भी है फ्रंट में अगर आप सेल्फी लेते तो वहां पर फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है तो बहुत ही उपयोगी फोन है खासतौर से उन लोगों के लिए जो की फीचर फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं और बहुत बड़ा फोन नहीं रखना चाहते या उनको बड़े फोन इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है खासतौर से बुजुर्ग लोग या वह लोग जिनका बजट बहुत कम है उनके लिए फोन बहुत उपयोगी और काम आने वाला है

Комментарии

Информация по комментариям в разработке