expose_Kaise le_matter_Kaise उठाएँ/Sardi Ke Mausam_Mein_

Описание к видео expose_Kaise le_matter_Kaise उठाएँ/Sardi Ke Mausam_Mein_

expose _Kaise len _matter _Kaise उठाएँ. / Sardi Ke Mausam _Mein_#shadicard #offsetprinting #exposes
expose_Kaise len_matter_Kaise उठाएँ/Sardi Ke Mausam_Mein_#offsetprinting#exposed.‎
@pressAllprinting 

नमस्ते दोस्तों

मैं press All printing आपका स्वागत करता हूं मेरेYouTub
चैनल
Print Your Think में दोस्तों मैं इस चैनल पर अपने Experienc से printing press से संबंधित जानकारी देता हूं जो आपकी हेल्प कर सकता है.

मेरे channel computer printing tutorial and printing press related video like visiting card, flax board, bill books, Pamphlet, Poster, Certificate, Brochure, marriage & invitation card, receipt, invoice designing and Digital Printing Machine and Printing Process related tutorials video available है आप देख सकते हैं।
.
.
My youtube channel. .   / @screenprinting208  

Exposing होने के बाद निम्न तरीके से प्रिंटिंग की जाती हैं।

1. उस फ्रेम को ऐसी जगह कसा जाता हैं, जो ऊपर नीचे हो सके।

2. उस फ्रेम पर जिस कलर में प्रिंटिंग करना हैं, उस कलर की स्याही डाली जाती हैं।

3. उस फ्रेम के नीचे जिस माध्यम पर प्रिन्ट करना हैं, उसे रखा जाता हैं।

4. एक रबर के टुकड़े से स्याही को एक तरफ से दूसरे तरफ खीचां जाता हैं।

5. जिस हिस्से में रसायनिक लेप निकला होता हैं, वहाँ से स्याही नीचे माध्यम पर आती हैं।

6. इस प्रक्रिया से इच्छित डाटा इच्छित माध्यम पर प्रिन्ट किया जाता हैं।Screen Printing Exposing Process

1. जिस फ्रेम के कपड़े पर रासायनिक लेप लगा कर सुखाया जाता हैं, उस पर ही exposing किया जाता हैं।

2. उस फ्रेम को एक कॉच के ऊपर रखा जाता हैं।

3. उस काँच के नीचे दो या अधिक ट्यूब लाइट रखे जाते हैं।

4. जो आउटपुट कम्प्यूटर से प्राप्त हुआ हैं, उसे उस फ्रेम के ऊपर रखा जाता हैं।

5. बटर पेपर के ऊपर कुछ वजन रखा जाता हैं, जिससे वह सही तरीके से फ्रेम के कपडे के साथ जुडा रहे।

6. सभी चीजे सही तरीके से रखने के बाद, नीचे के ट्युब लाइट को चालू किया जाता हैं।

7. उसे एक निश्चित समय के बाद बंद किया जाता हैं। यह समय साधारणतः 10 से 30 मिनट तक होता हैं।

8. लाइट बंद करने के बाद, उस फ्रेंम को बाहर निकाल कर, उसे पानी से स्प्रे किया जाता हैं।

9. पानी का स्प्रे करते समय जहाँ पर मैटर हैं, वहाँ का रासायनिक लेप निकल जाता हैं, तथा बाकी जगह का

लेप वैसे ही रहता हैं।

10. सही तरीके से मैटर खुलने के बाद, उस फ्रेम को सूखने के लिए रख दिया जाता हैं।

Exposing होने के बाद निम्न तरीके से प्रिंटिंग की जाती हैं।

1. उस फ्रेम को ऐसी जगह कसा जाता हैं, जो ऊपर नीचे हो सके।

2. उस फ्रेम पर जिस कलर में प्रिंटिंग करना हैं उस कलरProcess of Screen Printing (स्क्रीन प्रिंटिंग की कार्यविधि)

जो डिजाइन प्रिन्ट करना हैं उसे कम्प्यूटर पर बनाकर, उसको butter paper या फिल्म पर प्रिन्ट किया जाता हैं। बटर पेपर पर जो प्रिन्ट निकाला जाता हैं, वह काले कलर में भी होता हैं। जितना अधिक गहरा प्रिन्ट बटर पेपर पर आता हैं, उतनी ही अच्छी प्रिंटिंग होती हैं।

स्क्रिन प्रिंटिंग में लकडे के चौकोर फ्रेम में विशेष प्रकार का कपडा लगाया जाता हैं। इस कपडे में बहुत बारीक छेद होते हैं। जब कोई प्रिंटिंग करना हैं, तब उस कपडे पर रसायनिक लेप लगाया जाता हैं। उसे कुछ देर तक सूखने के लिए रखा जाता हैं। यह रासायनिक लेप अच्छे से सूखने को बाद उस पर exposing की क्रिया की जाती हैं।ऐसी वीडियो देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें शेयर करें लाइक करें धन्यवाद

Комментарии

Информация по комментариям в разработке