यूपी में बेटियों को मिला 25,000 रुपये का तोहफा, मिशन शक्ति 5.0 के तहत अष्टमी पर हुआ कन्या पूजन
अष्टमी पर पांच लाख से अधिक कन्याओं का पूजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस बार अष्टमी का पर्व खास रहा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किए। जिले-जिले में हुए इन आयोजनों में पांच लाख से अधिक बालिकाओं का पूजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत और संवाद सत्र भी आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि बेटियां बोझ नहीं, आशीर्वाद हैं।
⸻
कन्या सुमंगला योजना से जुड़ी 1500 बालिकाएं
इस अवसर पर 1,500 से अधिक बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से भी जोड़ा गया। इस योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। बालिकाओं और उनके अभिभावकों ने कार्यक्रम के दौरान फॉर्म भरे और योजना से जुड़ने की प्रक्रिया पूरी की।
योजना का मुख्य उद्देश्य है – बालिकाओं को शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के लिए प्रोत्साहित करना। यूपी सरकार का मानना है कि शिक्षित और सशक्त बेटियां ही राज्य और देश का भविष्य बदल सकती हैं।
⸻
मिशन शक्ति 5.0 – बेटियों की सुरक्षा और सशक्तिकरण का संकल्प
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव लीना जौहरी ने कहा कि कन्या पूजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का माध्यम है। यह संदेश है कि बेटियां हमारी शक्ति और भविष्य की धरोहर हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि मिशन शक्ति 5.0 सिर्फ सुरक्षा का अभियान नहीं है, बल्कि हर कन्या को आत्मनिर्भर बनाने का भी संकल्प है। इस अभियान में कन्याओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
⸻
कन्या सुमंगला योजना – कैसे मिलते हैं 25,000 रुपये?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बालिकाओं को चरणबद्ध तरीके से आर्थिक मदद दी जाती है:
1. जन्म पर – 2,000 रुपये
2. एक साल की आयु पूरी होने पर – 1,000 रुपये
3. कक्षा 1 में प्रवेश पर – 2,000 रुपये
4. कक्षा 6 में प्रवेश पर – 2,000 रुपये
5. कक्षा 9 में प्रवेश पर – 3,000 रुपये
6. स्नातक/डिप्लोमा/प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश पर – 15,000 रुपये
इस प्रकार कुल मिलाकर 25,000 रुपये की सहायता बेटियों को दी जाती है।
⸻
बेटियों के लिए यूपी सरकार की सौगात
यूपी सरकार लगातार बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर नई योजनाएं लागू कर रही है। कन्या सुमंगला योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मिशन शक्ति, महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टॉप सेंटर जैसी पहलें सरकार के प्रयासों को मजबूत कर रही हैं।
इस बार अष्टमी पर आयोजित कन्या पूजन और कन्या सुमंगला योजना से जुड़ाव ने प्रदेशभर में एक नया संदेश दिया है कि –
👉 बेटियां बोझ नहीं हैं।
👉 बेटियां परिवार और समाज की शक्ति हैं।
👉 बेटियां भविष्य की धरोहर हैं।
⸻
अभिभावकों को मिला संदेश – बेटियां आशीर्वाद हैं
कन्या पूजन के दौरान अभिभावकों को विशेष रूप से यह समझाया गया कि कन्या जन्म को बोझ नहीं बल्कि वरदान मानना चाहिए। समाज में बेटियों के प्रति सोच बदलने की जरूरत है। शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के जरिए बेटियां न सिर्फ अपना बल्कि परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकती हैं।
⸻
निष्कर्ष
अष्टमी पर हुए कन्या पूजन और कन्या सुमंगला योजना से जुड़ी 1,500 बालिकाओं को मिला 25,000 रुपये का तोहफा, योगी सरकार की उस सोच को दर्शाता है जिसमें बेटियों को शक्ति और भविष्य की धरोहर माना गया है।
मिशन शक्ति 5.0 इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता को लेकर गंभीर है। आने वाले समय में यह पहल लाखों बेटियों और उनके परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।
यूपी कन्या पूजन 2025
• मिशन शक्ति 5.0 योजना
• मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
• बेटियों को 25 हजार रुपये
• यूपी महिला एवं बाल विकास योजना
• अष्टमी कन्या पूजन यूपी
• योगी सरकार बेटियों को सौगात
• यूपी बेटियों को आर्थिक मदद
• कन्या शिक्षा योजना यूपी
• यूपी सरकारी योजनाएं 2025
#यूपीसमाचार #कन्यासुमंगलायोजना #मिशनशक्ति #UPNews #UPGovernment #YogiAdityanath #महिलासशक्तिकरण #BetiyanShaktiHain #UPYojana #UPBonus #UPDiwaliBonus #KanyaPujan #MahilaBalVikas #KanyaSashaktikaran #UttarPradeshNews #UPGovtSchemes #KanyaEducation #Shakti5 #YojanaUP #CMYogi #UPDiwaliGift #MahilaShakti #KanyaYojanaUP #KanyaSamman #BetiyanFuture #UPDiwaliBonus2025 #UPWelfareSchemes #YogiGovernment #UPKanyaPujan #UPMissionShakti
यूपी कन्या पूजन, कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति 5.0, योगी आदित्यनाथ सरकार, यूपी बेटियों को 25 हजार रुपये, यूपी सरकारी योजनाएं 2025, यूपी महिला एवं बाल विकास विभाग, बेटियों के लिए योजना, यूपी कन्या शिक्षा योजना, यूपी सरकारी योजना न्यूज, UP Govt Kanya Yojana, Uttar Pradesh Mission Shakti, Yogi Adityanath Kanya Scheme, Betiyan Shakti Hai, UP Diwali Gift 2025, UP Govt Employees Bonus, Uttar Pradesh Welfare Schemes.
Информация по комментариям в разработке