Jat Gotra in bharatpur District (भरतपुर जिले के जाट गोत्र)

Описание к видео Jat Gotra in bharatpur District (भरतपुर जिले के जाट गोत्र)

आज हम आपको #भरतपुर जिले के जाट गोत्रों का परिचय दे रहे हैं
भरतपुर के #जाट #शासकों के कभी नही हारने के कारण भरतपुर को अजेय लोहागढ़ के नाम से भी जाना जाट है।यह ब्रज जटवाड़ा क्षेत्र का हिस्सा है।भरतपुर जिले में सर्वाधिक गाँव #सिनसिनवार गोत्र के जाटों के है जिनकी संख्या 270 से भी अधिक है यह गांव 22सी और 24बीसी की पंचायतों में विभक्त है। इन गांवों को #सिनसिनवारी या सिनसिनवारो की सरदारी के नाम से भी जाना जाता है।सिनसिनी ,पंघोर ,कसौट ,पथेना इनके प्रमुख गांव है।

#सोगरवार जाटों के गांवों समूह को सोगरवारी नाम से जानते हैं इनके गांवों की संख्या 50 है।भरतपुर शहर के निकट अधिकांश गांव सोगरवार जाटों के है।जघीना, सोगर इनके प्रमुख गांव है।राजस्थान का सबसे बड़ा गांव जघीना सोगरवार गोत्र के जाटों का है

#कुन्तल जाटों को कुन्तल #तोमर , #तंवर ,खुटेला तोमर नाम से भी जाना जाता है भरतपुर जिले में इनके 31
गाँव है इनके अधिकांश गांव आबादी के लिहाज से बड़े है। जिनमे खुटेलपट्टी के अजान,गुनसारा,अभोरा ,सांतरूक, ताखा,जाटौली,सालिमपुर
रूपबास तहसील के जटमांसी,कंधोली मुख्य गाँव है

#डागुर /#डागर जाटों के भरतपुर में 18 गांव है।यह गांव नदबई ,नगर और भुसावर ,रूपबास तहसील में बिखरे हुए है


#सोलंकी जाटों को #सौरोत भी बोला जाता है।इनके 12 गांव भरतपुर जिले में अलग अलग जगह बसे हुए हैं पुराबाइखेड़ा,बछमन्दी प्रमुख गाँव है।

#देशवाल जाटों के 12 गाँवो के समूह को #देशवारी बोला जाता है।यह मुख्य रूप से नदबई तहसील में स्थित है।भदिरा, एन्चेरा, रोनिजा, नाहरौली देशवार प्रमुख गांव है।भरतपुर जिले के गांव हबीबपुर में मान गोत के जाट निवास करते है

#इन्दोलिया जाटों के भरतपुर जिले में 12 गाँव है। जिनमे बिजवारी,महुवा ,हबीबपुर मुख्य है

#मदेरणा गोत्र जिसका मूल गोत्र #गैयार गहरवार ग्रेवाल है इसके गोत्र के उच्चैन ओर रूपबास तहसील में 12 गांव है ।

#सिकरवार गोत्र के 11 गाँव भरतपुर जिले में है जिनमे कवई मुख्य गाँव है

#सैमारे गोत्र को शेरवाल नाम से भी जाना जाता है सैमारे गोत्र के 11 है जिनमे तारागांव ,मुड़िया मुख्य है।

#बिसायती गौत्र का मूल गोत्र बैंस है।इस गोत्र के 10 गांव भरतपुर जिले में है जिनमे भोंट, चिकसाना मुख्य है

#भगौर गोत्र के 8 गाँव भरतपुर जिले में है।कुंवर नटवर सिंह इसी गोत्र के थे
#बिक़रवार गोत्र के भरतपुर ज़िले में 8 गाँव है जिनमे बिकरु,आमोली,दयावली मुख्य गाँव है।

#रौतवार गोत्र का मूल गोत्र रोहतकी है यह यौधेय जाटों की शाखा है इनके 7 गाँव भरतपुर जिले में है।जिनमे हन्तरा मुख्य गाँव है

#भातरे गोत्र के भरतपुर जिले में 7 गाँव है

#माहुरे गोत्र का मूल गोत्र माचरा है इनको माहूरे माथुर नाम से भी जाना जाता है। माहुरे गोत्र के भरतपुर जिले में 6 गाँव है

#नसवारिया गोत्र के भरतपुर जिले में 5 गाँव है जिनमे सलेमपुर मुख्य है

#नाहरवार गोत्र के भरतपुर जिले में 5 गाँव है जिनमे सलेमपुर खुर्द मुख्य है

गदासिया गोत्र जिसको प्राचीन समय मुसावत नाम से भी जाना जाता था। भरतपुर जिले में इनके 5 गांव है जिनमे खेड़ली गढ़ासिया मुख्य है

सेजवार गोत्र के भरतपुर जिले में 4 गाँव है जिनमे बाछरैन मुख्य है

रैकवार गोत्र के भरतपुर जिले में 4 गाँव है जिनमे नगला मिरचुआ, कोथेन मुख्य है।

लिवारिया गोत्र के 4 गांव है

हंसावत गोत्र के भरतपुर जिले में 4 गाँव है जिनमे कलसाडा मुख्य है

खेनवार गोत्र के 4 गांव है जिनमे खरेरी मुख्य है।

छोंकर गोत्र के भरतपुर जिले में 4 गाँव है। जिनमे देहरा मुख्य है

तेवतिया गोत्र के 3 गाँव है जिनमे जनुथर मुख्य है।

हतिनज़रिया गोत्र के भरतपुर जिले में 3 गाँव है जिनमे हतींजर मुख्य है

तांगड़ गोत्र के 2 गांव है जिनके नाम कोलीपुर,बड़ाखुर है

फरासिया गोत्र के 2 गांव भरतपुर जिले में है उनाय और नगला फरासिया है

बम्बरौलीया राणा गोत्र के दो गांव है जिनमे बरौली राण मुख्य है
पहलवार गोत्र के 2 गाँव सज्जनवास और नगला है

चाहर गोत्र के भरतपुर जिले में 2 गांव है जिनमे नगला चाहर मुख्य है

पुनिया गोत्र के 2 गांव है। बसैया मुख्य है।
रावत गोत्र के दो गाँव है जिनमे पला मुख्य है।
धनखड़ गोत्र का बरकोली
गोदारा गोत्र का अरौदा गांव है
आमेरिया गोत्र का सादपुरा
जाखड़ गोत्र झारोली में है।
जुरेल गोत्र नगला सुजान
ठेनुवा गोत्र नगला तेजसिंह
हगा गोत्र गिरधरपूरा
गजराज गोत्र सुजलपुर
लाम्बा गोत्र का जीवाद गाँव है
धोन गोत्र का नगला जालूकी
इनके अतिरिक्त भरतपुर जिले में झारोली गाँव में निठारवार, मांझी में हरितवाल,बिजानिया, नगला गोपी में घोसल्या,सलेमपुर में बगड़िया,बरवाड़ा और नगला पछन्दरे में ताखड़,कुलहरि नगला में बडियासर ,कुम्हेर में सूर्यवंशी हाथोडी में उलार, पहरसर में झाझर,गहला, गोत्र के जाट निवास करते हैं।
पंजाब से आये जाटों में
#चीमा कापरहेड़ा,सोही गोत्र टिकैता
#चहल गोत्र अघापुर,गिल गोत्र नगला पंजाबी और नारोली
#सिंधु और #सिद्धू ,ढिल्लों गोत्र खाना सुरजापुर में निवास करते हैं
ऊपर बताए गई गोत्र अनुसार गाँवो की संख्या में वही गांव शामिल किए गए है जिनमे गोत्र की आबादी जाट आबादी का 80% हो इसलिए यह गोत्र बताए गई संख्या से अधिक गाँवो में निवास करते है। क्योंकि कुछ गांवों में एक से अधिक गोत्र निवास करती है उनको सूची में स्थान नही दिया गया है

Комментарии

Информация по комментариям в разработке