HARAN SIKAAR // PART-2 // HUKAM KITAE SHIVAE // AJAY BHARMOURI// KP STUDIO

Описание к видео HARAN SIKAAR // PART-2 // HUKAM KITAE SHIVAE // AJAY BHARMOURI// KP STUDIO

नमस्कार दोस्तों, आप सभी के समक्ष हरण शिकार पार्ट-2 लेकर आया हूं इसका पहला पार्ट संझड़ी था जिसमें की भगवान शिव के सोने का और जो उनको सपना पड़ा था उसका जिक्र हुआ था ।
हरण शिकार पार्ट-2 मै उन्होंने बटवाल (ये एक जाति है जो कि संदेश एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने का काम करते थे) को आदेश किया कि उनके कुल के पुरोहित को मेरे दरबार मै बुलाया जाए, तब बटवाल कहता है कि ना तो मैंने आपके कुल के पुरोहित को कभी देखा है और ना ही उनका नाम मैंने सुना है तो उनकी पहचान में कैसे करूंगा। तब भगवान शिव कहते हैं कि श्रीखंड नाम का ब्राह्मण वही मेरे कुल का पुरोहित है, तो पुरोहित उनके दरबार में पहुंचता है और भगवान शिव से कहता है कि मुझे क्यों बुलाया गया है और मेरा क्या काम बनता है तब भगवान शिव कहते हैं कि मुझे रात में एक भयानक सपना आया बस उसी का विचार करने के लिए मैंने आपको यहां बुलाया है, साथ ही भगवान शिव ये भी उनको कहते हैं कि अगर आप मुझे अच्छा बोल बताओगे तो मैं आपकी पोथि ( किताब) को सोने में जड़ा दूंगा और यदि आपने कोई बुरा बच्चन हमें बताया तो आपकी इस पोथी को नदी में फेंक दूंगा।
ब्राह्मण अपनी पोथी को खोल कर बैठता है और भगवान शिव से कहता है कि मेरे समुथ के हिसाब से आपके आने वाले समय में दो काम बनते हैं पहला काम कि आपने हरण शिकार (राक्षसों का खात्मा करने को हरण शिकार कहा गया है) खेलना है और दूसरा आपको कन्या मिलने वाली है। उसके बाद भगवान शिव बटवाल को आदेश करते हैं प्रजा को युद्ध ही तैयारी के लिए ललकारना है साथ ही नैणु लौहार को भी आदेश करते हैं घोड़े को नाल डलवाने हैं।
एक बार फिर भगवान शिव बटवाल को आदेश करते हैं कि घोड़े को खाने-पीने के लिए खुला दिया जाए तो जब भगवान शिव खुद घोड़े के तबेले में चल करके आते हैं और घोड़े को राशन डालते हैं तब घोड़ा हंसता है और कहता है कि 12 साल मुझे यहां पर बंधे हुए हो गए आज तक किसी ने मेरा हाल तक नहीं पूछा और आज जब उनको खुद काम पड़ गए या युद्ध की तैयारियां आ पड़ी हैं तो वह मेरी सेहत का ख्याल और मेरे बारे में सोच रहे हैं।
प्रजा पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरती हैं और फिर आगे आगे भगवान शिव का नीला घोड़ा चलता है और पीछे से उनकी प्रजा युद्ध की ओर बढ़ते हैं इस गाने में इतना ही बताया गया है और बहुत जल्द हमारा तीसरा पार्ट आपके समक्ष होगा जिसमें युद्ध का पूरा वर्णन किया गया है उम्मीद करते हैं आपको जरूर पसंद आएगा।
SINGER: AJAY BHARMOURI
MUSIC: KP STUDIO (7807115404,8278802899)
CHORUS: SAHIL KAPOOR & BABLU SIPPY
DHOLAK: SAHIL CHOUDHARY
FLUTE: AKHIL KUMAR
VIDEO :ARUN A.T (7807115404,8278802899)

SPECIAL THANKS TO GHINDRO RAM,CHAJJU ATTRI,SUBHASH PRINCE AND PANKAJ BHARDWAJ

Комментарии

Информация по комментариям в разработке