#ballabhgarh

Описание к видео #ballabhgarh

फरीदाबाद - रक्षाबंधन पर मुफ्त बस सेवाओं का लाभ उठा रही है बहने - सरकार की सराहना करते हुए किया धन्यवाद ।

रोडवेज जीएम बोले - हरियाणा प्रदेश के इलावा दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली बसों में भी करवाई जा रही है मुफ्त यात्रा की सुविधा ।

बहनों को 15 साल से छोटे बच्चों को ले जाने की भी मिली हुई है छूट ।

एंकर - हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के त्योहार पर हरियाणा सरकार ने बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध करवाई है जो कल रात 12:00 बजे तक जारी रहेगी।
इस फ्री बस सेवा को लेकर बहनों ने हरियाणा सरकार का अच्छा कदम बताते हुए आभार व्यक्त किया है। वही बल्लभगढ़ बस डिपो के जीएम लेखराज ने बताया है कि सरकार द्वारा आज दोपहर 12:00 से लेकर कल रात 12:00 बजे तक बहनों के लिए फ्री बस सेवा जारी रहेगी जो पूरे हरियाणा समेत दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए उपलब्ध रहेगी । वहीं प्रवीण मंत्री मूलचंद शर्मा ने रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा शुरू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया ।

वीओ -वहीं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा शुरू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों को फ्री बस सेवा का पूरा लाभ मिलेगा वहीं तमाम रोडवेज के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे चला कर बहनों को सहूलियत प्रदान करें ।

बाईट - मूलचंद शर्मा परिवहन मंत्री


वीओ - बल्लभगढ़ बस डिपो के जीएम लेखराज ने बताया की हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के उपलक्ष में सभी बहनों के लिए मुफ्त बस सेवा चलाई जा रही है जिसमें वह 15 साल से छोटे बच्चों को भी साथ ले जा सकती हैं । उन्होंने बताया कि यह सुविधा आज 12:00 बजे से लेकर कल 30 अगस्त रात्रि 12:00 बजे तक जारी रहेगी । उन्होंने बताया कि बहाने हरियाणा प्रदेश के अलावा दिल्ली और चंडीगढ़ भी मुफ्त सफर कर पाएंगी । उन्होंने बताया कि उनके डिपो में 140 बसों में से 115 बस चलाई जा रही हैं और उनकी कोशिश है कि इन बसों द्वारा ज्यादा से ज्यादा चक्कर लगाए जा सके ताकि सभी बहने इस सुविधा का लाभ उठा सकें ।

बाईट - लेखराज - जीएम, हरियाणा परिवहन निगम

वीओ - वही बस अड्डे पर मौजूद महिलाओं ने सरकार के इस कदम की जमकर तारीफ करते हुए कहां की सरकार बहनों के लिए रक्षाबंधन पर बहुत ही सराहनीय काम कर रही जिसके लिए सरकार का वह शुक्रिया अदा करती हैं। उन्होंने कहा कि जो बहनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है पुणे इस बस सेवा का बहुत लाभ मिलेगा और वह अपने भाइयों के पास पहुंचकर इस त्यौहार को धूमधाम से मना पाएंगी।

बाईट - तीन महिलाओं की बाइट्स

Комментарии

Информация по комментариям в разработке