पेड़ी गन्ने में पूरे साल खरपतवार उगेंगे ही नहीं सिर्फ एक स्प्रे । 24D Attragin herbicide.

Описание к видео पेड़ी गन्ने में पूरे साल खरपतवार उगेंगे ही नहीं सिर्फ एक स्प्रे । 24D Attragin herbicide.

पेड़ी गन्ने में खरपतवार उगेंगे ही नहीं। 24D Attraction herbicide.
✍️ queries solved in this video
24d herbicide,
Atrajin herbicide,
ganne Mein kharpatwar nashi dava
ganne mein kharpatwar nashi dava kaun si hai
sabse acchi kharpatwar nashi dawai kaun si hai

किसान भाइयों एक अच्छा गन्ना उत्पादन लेने के लिए हमें अपने खेत से हर प्रकार के खरपतवार को समाप्त करना पड़ता है लेकिन जब हम खरपतवार समाप्त करने वाली दवाई का स्प्रे अपनी खड़ी फसल में भी करते हैं तो गन्ना जलने का हमेशा डर लगा रहता है डर यह रहता है कि कहीं खरपतवार नाशक दवाई का दुष्प्रभाव हमारी फसल पर भी ना हो जाए इसीलिए मैं आपको आज दो ऐसी दवाइयों का कंबीनेशन बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपनी गन्ना फसल से सभी प्रकार के खरपतवार समाप्त कर पाएंगे और इस दवाई का कोई भी दुष्प्रभाव आपकी गन्ना फसल पर नहीं होगा

किसान भाइयों 1 एकड़ खेत में 500 ग्राम 24d ke साथ पांच सौ ग्राम atragin का घोल बनाकर अगर हम 1 एकड़ खेत में 10 टन की सपरे अपने खेत में लगा देते हैं तो चौड़ी पत्ती के और सकरी पत्ती के सभी प्रकार के खरपतवार हमारे गन्ना खेत से समाप्त हो जाते हैं और इन दोनों दबाव का भी हमारी फसल पर कोई भी दुष्परिणाम देखने को नहीं मिलता चौड़ी पत्ती के सकरी पत्ती के सभी खरपतवार गन्ना फसल से समाप्त करने के लिए 24dके साथ Atragin 500 ग्राम 500 ग्राम की मात्रा में लेकर 10 डब्बे पानी में घोल बनाकर आप अपने 1 एकड़ खेत में स्प्रे कर दीजिए 15 दिनों के अंदर चौड़ी पत्ती के और सकरी पत्ती के सभी प्रकार के खरपतवार आप के खेत से समाप्त हो जाएंगे आपके गन्ने पर भी सभा का कोई भी दुष्परिणाम देखने को नहीं मिलेगा किसान भाइयों खरपतवार नियंत्रण बहुत ही खर्चे वाला कार्य हैं इसीलिए खरपतवार नाशी दवा का प्रयोग करके हम अपने खेत से खरपतवार ओं का नाश कर सकते हैं लेकिन खरपतवार नाशी दवाओ का चयन करते वक्त बहुत सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि अगर हम गलत दवा का प्रयोग कर देंगे अपनी फसल में तो फसल के जलने का खतरा भी बना रहता है इसीलिए 24D Atragin बहुत ही अच्छी और फसल को नुकसान पहुंचाने वाली दवाई है 24d Atragin एक साथ मिलाकर आप स्प्रे कर सकते हैं आप की फसल पर भी कोई दिक्कत नहीं आएगी धन्यवाद।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке