#politics

Описание к видео #politics

किसी भी प्रकार के चुनाव में लोगों तक पहुंचे के लिए हर माध्यम का चुनाव राजनीति दल करते हैं। भारत की राजनीति मेें लोगो तक अपनी अपनी बात और अपने घोषणा पत्र को लेकर रजनीति दल रैलियों का बहुत ज्यादा प्रयोग करते है क्योंकि यह माध्यम लोगो तक साक्षात पहुंचे का सबसे सरल माध्यम है, लेकिन इसके लिए बहुत ही ज्यादा पैसा लगता है। जिस राजनीति पार्टी के पास ज्यादा पैसा है वही राजनीति दल ज्यादा रैलियां करता है और लोगों तक पहुंचने में सफल होता है। यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे कितना उस राजनीति दल को अहमियत देते हुए उसे अपना बहुमूल्य वोट देते है। इस वीडियो में हरियाणा विधानसभा की 15वी विधानसभा-अकटूबर 2024 में हुए चुनाव संबंधित रैलयों के बारे में बताया गया है। कौनसी पार्टियों ने कितनी रैलियां की है ? क्यों की है ? किस कारण की है ?

Комментарии

Информация по комментариям в разработке