#छत्तीसगढ़

Описание к видео #छत्तीसगढ़

इस वीडियो के अंतर्गत हमने भारत में #मराठा साम्राज्य की स्थापना से #छत्रपति शिवाजी के पश्चात उनके उत्तराधिकारींयो के द्वारा मुख्यतः #शाहू जी के शासनकाल में जो मराठा गणराज्य की स्थापना की है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों को मराठा सनद प्रदान किया है उनके विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई हैं।
शाहू जी के द्वारा ही #नागपुर का सनद #रघु जी प्रथम को 1734-35 ई. में प्रदान किया गया था । इस सनद के अंतर्गत हमारा #छत्तीसगढ़,बुंदेलखंड, बंगाल ,बिहार ईत्यादी क्षेत्र शामिल था। जिस पर #विजय अभियान और मराठा साम्राज्य की स्थापना करना रघु जी प्रथम का ही उत्तरदायित्व था। इसी योजना के अंतर्गत थी रघु जी प्रथम ने #बंगाल विजय अभियान का दायित्व अपने सेनापति #भास्कर राव पन्त को प्रदान किया गया था और इसी कड़ी में ही हमारा छत्तीसगढ़ मराठा साम्राज्य के अंतर्गत आ जाता है।
मराठा साम्राज्य का #छत्तीसगढ़ में उद्भव के प्रमुख रूप से दो कारण थे- पहला हमारे छत्तीसगढ़ के कलचुरियो का आंतरिक कारण जो मुख्यतः #कलचुरियों के पतन का मुख्य #कारण था जबकि दूसरा उनकी अन्य महत्वकांक्षी आएं
शामिल थी ।
इस वीडियो के माध्यम से हमने शाहू जी द्वारा नागपुर सनद रघु जी प्रथम को किस प्रकार प्रदान किया गया तथा कलचुरियो के पतन के कारणों के विषय पर चर्चा किया है। आशा है यह वीडियो आपको पसंद आएगी।
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-
   / @somnathsahuarunodaya9077  
इसी प्रकार के वीडियो प्राप्त करने के लिए बेल आइकन की घंटी को जरूर प्रेस करें वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और लाइक करें।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке