बनारस के संकटमोचन हनुमान मंदिर में पूरी होती हैं सभी मुरादें, उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़

Описание к видео बनारस के संकटमोचन हनुमान मंदिर में पूरी होती हैं सभी मुरादें, उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़

विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी बनारस के प्राचीन और प्रमुख मंदिरों से एक है संकट मोचन हनुमान मंदिर। इस मंदिर के प्रति लोगों में जबरदस्त आस्था है और हर मंगलवार व शनिवार को यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस मंदिर में स्थापित मूर्ति को देखकर ऐसा आभास होता है कि जैसे साक्षात् हनुमान जी विराजमान हैं। वाराणसी का संकट मोचन मंदिर बालाजी का एक बहुत ही अद्भुत और चमत्कारी मंदिर है, इस मंदिर को वानर मंदिर के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि इस मंदिर के आसपास वानरों की संख्या बहुत है। ऐसा प्रतीत होता है कि श्री हनुमान अपनी वानर सेना के साथ इस मंदिर में रमे हुए हैं। हम आपको बता दें कि वाराणसी के संकट मोचन मंदिर का निर्माण सन् 1900 के करीब हुआ था। देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय ने सन् 1900 के करीब इस मंदिर को बनाया था। इस मंदिर की अद्भुत विशेषता यह है कि भगवान हनुमान की मूर्ति की स्थापना इस प्रकार हुई है कि वह भगवान श्रीराम की ओर देख रहे हैं।



भारत का प्रमुख हिंदी समाचार विचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से देश और विदेशों के कोने-कोने में हिंदी पाठकों का चहेता बना हुआ है। प्रभासाक्षी.कॉम पर आपको देश-विदेश, राजनीति, बॉलीवुड, खेल जगत, महिला जगत, फैशन, पर्यटन एवं स्वास्थ्य आदि से जुड़ी हर खबर मिलेगी आपको सबसे पहले,

विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/

Follow करें हमें ट्विटर पे -   / prabhasakshi  

Like करें हमारा Facebook पेज -   / prabhasakshi  

सब्सक्राइब करें हमारा YouTube चैनल -    / prabhasakshinews  

Join this channel to get access to perks:
   / @prabhasakshinews  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке