दोस्तों, हर व्यक्ति के मन में यह जानने की उत्सुकता होती है कि पिछले जन्म में वह क्या था और उसका अगला जन्म किस योनी में होगा?
पुराने समय में ऋषि मुनि तपस्या करके ऐसी सिद्धियां हासिल कर लेते थे जिससे वह अपने भूत और भविष्य को देख लेते थे।दोस्तों ऐसा कर पाना हमारे और आपके लिए संभव तो नहीं है, लेकिन हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसे संकेत मिलते हैं जिससे आप अपने अगले जन्म के बारे में जान सकते हैं।दोस्तों, आज के इस वीडियो में हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने पक्षीराज गरुड़ को ऐसे कौन कौन से कर्म बताए हैं, जिन्हें यदि मनुष्य अपने इस जीवन में करता है तो उसका अगला जन्म मनुष्य योनि में ही होना निश्चित हो जाता है।इसके साथ ही आप यह भी जायेंगे कि आखिर वह कौन से पाप है जिन्हें करने से मनुष्य का जन्म गधे और भेड़िए जैसी योनियों में होता है?
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे चैनल आपसे अनुरोध है कि चैनल को सब्सक्राइब कर लें।और कमेंट बॉक्स में जय श्री नारायण लिखकर परमात्मा को अपना आभार व्यक्त करें। दोस्तों, हिंदू धर्म शास्त्रों में मनुष्य का जन्म मिलना बहुत ही कठिन बताया गया है।क्योंकि पूरे 84,00,000 योनियों में मनुष्य ही वह योनि है जिसमें सोच विचार कर सही निर्णय लेने की शक्ति होती है। इस योनि में किए हुए कर्मों से ही आपका अगला जन्म जुड़ा होता है।मनुष्य योनि में जो कर्म किए जाते हैं, इन्हें भोगने के लिए ही मनुष्य का जन्म अन्य में होता है। दोस्तों गरुण पुराण की बात करें तो इसमें मनुष्य के हर कर्म का लेखाजोखा दिया गया है, जो न केवल उसके पाप और पुण्य का निर्धारण करते हैं, बल्कि मरने के बाद मिलने वाले कष्ट।और अगले जन्म में मिलने वाली योनि के बारे में भी बताते हैं। जरूर पुराण में लिखा है कि अच्छे या बुरे सभी कर्मों के फल संसार में जन्म लेने वाले हर जीव को मिलना निश्चित है। मनुष्य का अधिकार केवल कर्म करना है, फल देना परमात्मा का कर्तव्य है।भगवान श्रीकृष्ण ने भी गीता में यही बताया है। इतना ही नहीं गरुड़ पुराण के अनुसार मनुष्य अगले जन्म में किस योनि में जन्म लेगा यह भी उसकी मृत्यु से पहले ही तय हो जाता है और यह तय होता है मनुष्य के द्वारा उस जीवन में किए गए कामों के आधार पर। तो चलिए सबसे पहले।पहले ये जान लेते हैं कि किन कर्मों को करने से कौन सी योनी में जन्म मिलता है?
The video you're going to view draws inspiration from folklore and Hindu mythology. These Tales are based on supposedly ancient religious texts that date back thousands of years. Please note that our goal is not to offend the sensibilities of any one individual, group, or religion. We hope that these mythical tales will be understood as having purely instructional value.
-------------------------
This video and our YouTube channel as a whole could contain some copyrighted works that the copyright holder(s) did not expressly grant us permission to use, but which we really think are covered by federal law and the fair use concept under section 107 of the U.S. Copyright Act.
--------------------------
hindu mythology, garud puran punishments of hell, गरुड़ पुराण,पापियों को मिलने वाली 5 भयानक सजाएं, punishments of hell, hell punishments garud puran, garuda purana, mrutyu ke baad milne waali sazaayen, मृत्यु के बाद नरक में मिलने वाली सजाएं, mrutyu ke baad milne waali sazaaye, garud purana saza, yamlok ki sazayen, yamlok, garuda purana in hindi, garud puran katha, what happend after death, punishment after death, hell punishments, hell punishment garun puran, garud puran paap ki saja, garun puran hell, garun puran ki sajayen, garud puran ke anusar paap ki saja, hell punishments garud puran
Информация по комментариям в разработке