मोदीनगर में शुरू हुई वेटलिफ्टिंग एकेडमी,अंतरराष्ट्रीय कोच के सानिध्य में प्रतिभा निखारेंगे खिलाड़ी

Описание к видео मोदीनगर में शुरू हुई वेटलिफ्टिंग एकेडमी,अंतरराष्ट्रीय कोच के सानिध्य में प्रतिभा निखारेंगे खिलाड़ी

मोदीनगर में श्री राम वेटलिफ्टिंग अकादमी का किया शुभारंभ 


इंडियन महिला वेटलिफ्टिंग के राष्ट्रीय कोच एवं द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित विजय शर्मा के नेतृत्व में 9 सितंबर 2024 को श्री राम वेटलिफ्टिंग अकादमी का शुभारंभ किया गया। अकादमी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार सांगवान सांसद बागपत लोकसभा, विधायक मोदीनगर डॉ मंजू शिवाच व ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू के कर कमरों द्वारा किया गया। विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मोदीनगर में शुरू की गई श्रीराम वेट लिफ्टिंग अकेडमी उत्तर प्रदेश में ऐसी प्रथम एकेडमी है जिसमें अंतर राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विजय शर्मा के अनुसार अकादमी में वेट लिफ्टिंग में प्रयोग होने वाले सभी उपकरण स्वीडन से आयात किए गए हैं इसके अलावा वेट ट्रेनिंग, जिम्नेजियम, सोना बाथ, आईस बाथ, स्टीम बाथ के अलावा फिजियोथैरेपी की भी विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विजय शर्मा ने बताया कि इस अकादमी को सरकार से मान्यता दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं और जल्द ही अकादमी को सरकारी मदद प्राप्त होगी जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिल सकेगी।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке