मानसिक विकार एक ऐसी बीमारी है, जिसमें न केवल रोगी व्यक्ति बल्कि पूरा परिवार सदमे और अवसाद में रहता है। ऐसे व्यक्ति का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। कभी-कभी ऐसा व्यक्ति छोटे बच्चे जैसा व्यवहार करने लगता है। उसे छोटी से छोटी बात भी समझाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है।
जो भी व्यक्ति मानसिक रोग से पीड़ित है, उसे इस पवित्र महीने में क्या उपाय करना चाहिए, जिससे उसकी तकलीफें कम हो सकें, आइए जानते हैं।नमस्कार दोस्तों 🙏
आप सभी का हमारे चैनल👨👨👦👦 माया Nagri में स्वागत हैं | आपको इस चैनल पर सनातन धर्म,गरुण पुराण एवं धार्मिक जैसी वीडियो देखने को मिलेगी | तो आप सभी इस चैनल को Subscribe करे और अपना प्यार दे | धन्यवाद 🙏
मानसिक रोग से हैं परेशान ,तो सावन में कर लीजिए ये उपाय, छू मंतर हो जाएगा अवसाद और तनाव सावन का महीना
मानसिक रोग से हैं परेशान तो सावन में करें ये उपाय, दूर हो जाएगा डिप्रेशन और तनाव
मानसिक रोग से हैं परेशान ,तो सावन में कर लीजिए ये उपाय, छू मंतर हो जाएगा अवसाद और तनाव|
सावन का महीना शिव की पूजा-व्रत के साथ ही कई समस्याओं से मुक्ति के लिए भी उपयोगी माना गया है ,मानसिक पीड़ा से मुक्ति के लिए ज्योतिष में इस माह किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया गया है,
मानसिक विकार रोग का एक ऐसा प्रकार है, जिसमें ना केवल रोगी व्यक्ति बल्कि पूरा परिवार एक ट्रौमा और डिप्रेशन में रहता है ऐसे व्यक्ति की स्पेशल केयर लेनी पड़ती है कभी-कभी तो ऐसा इंसान एक छोटे बच्चे की तरह बर्ताव करने लगता है उसे छोटी से छोटी बात समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है|
कोई भी व्यक्ति जो मानसिक रोग से पीड़ित है, इस पवित्र मास में कौन से उपाय करें जिससे उसके कष्टों में कमी आए, आईये जानते है|
यदि आप किसी वजह से मानसिक तनाव में रहते हैं या किसी अज्ञात भय से पीड़ित हैं, अपने आपको असुरक्षित महसूस करते हैं, तो इसके लिए सावन में बुधवार के दिन 1 नारियल नीले वस्त्र में लपेटकर किसी भिखारी को दान करें|
जैसे ही कोई तनाव उत्पन्न हो, एक लोटे में पानी लेकर उसमें चार लालमिर्च के बीज डालकर अपने ऊपर सात बार वार लें और इसके बाद घर के बाहर सड़क पर फेंक दीजिये
रोज हनुमान जी का पूजन करें, हनुमान चालीसा का पाठ करें प्रत्येक शनिवार को शनिदेव को तेल चढाएं एक जोड़ी चप्पल किसी गरीब को दान करें|
भय, चिंताओं और मानसिक परेशानियों को दूर करने के लिए कपूर का एक छोटा सा उपाय अवश्य ही क,रें आप जिस कमरे में सोते हों, उस कमरे में कपूर का एक लैंप जलाएं अगर घर पर कपूर का लैम्प ना हो तो वैसे ही किसी भी दिये या बर्तन में कपूर जला दिया करें इससे समस्त भय दूर होते है, परेशानियों से छुटकारा मिलता है और परिस्थितियां अनुकूल होने लगती हैं
टेंशन-डिप्रेशन होने पर सोमवार और पूर्णिमा की रात्रि को चंद्र देव को देखकर ‘ऊँ सों सोमाय नम:’ मंत्र का जाप 108 बार जाप करें साथ ही चावल, दूध, मिश्री, चंदन लकड़ी, चीनी, खीर, सफेद वस्त्र, चांदी आदि वस्तुओं का दान करने से लाभ मिलता है |
हर दिन अंगूठे और पहली उंगली यानी इंडैक्स फिंगर के पोरों को आपस में जोडने पर ज्ञान मुद्रा बनती है, इस मुद्रा को रोज दस मिनट करने से मस्तिष्क की दुर्बलता समाप्त हो जाती है|
किसी भी तरह की चिंताओं से मुक्ति पाने के लिए ,नित्य सुबह सूर्यदेव को तांबे के लौटे में ,जल, लाल चन्दन, अक्षत, गुड़ तथा लाल पुष्प डालकर अर्घ्य दें और उनसे अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए प्रार्थना करें| मित्रो विडियो अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर जरुर करे ,चैंनल को subscraib करे ,विडियो देखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |
mansikrog#
garudpuran#
sawan#
bholenath#
Информация по комментариям в разработке