Stop Outsourcing |Vocational Trainer Association MP | Vocational Trainers | Jayesh Bhawsar

Описание к видео Stop Outsourcing |Vocational Trainer Association MP | Vocational Trainers | Jayesh Bhawsar

मध्य प्रदेश के व्यवसायिक प्रशिक्षकों के साथ हो रहा धोखा

अतिथि शिक्षक सिंगरौली28/06/2021
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल कर्थुआ मे कार्यरत व्यवसाईक अतिथि शिक्षक फणिन्द्र शेखर तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार व्यवसायिक प्रशिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ।।सेकेंडरी स्कूल कठुआ में जब व्यवसायिक प्रशिक्षक का भविष्य ही सुरक्षित ना हो तो वह प्रशिक्षक विद्यार्थी को कैसे विश्वास दिलाएं कि उसका भविष्य सुरक्षित है ! VT'S नए भारत का निर्माण कर रहे हैं व्यवसायिक प्रशिक्षक का स्कूल शिक्षा विभाग ही करवा रहा शोषण।

मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग के अंतर्गत 1200 शासकीय उत्कृष्ट एवं हाई स्कूलों में नवीन व्यवसायिक शिक्षा संचालित है जिसमें 2575 व्यवसाय प्रशिक्षक अपनी सेवाएं विगत 6-7 वर्षों से दे रहे हैं पहले इन्हें विभाग के माध्यम से सीधा रखा गया फिर 2016 में आउटसोर्सिंग कम्पनियो को लाकर ठेके दिया गया। इन्हें दोबारा चयन प्रक्रिया से गुजारा और 2020 - 21 में इनको विभाग ने अतिथि शिक्षक बनाकर कार्य करवाया । अब सत्र 2021-22 मे लोक शिक्षण संचनालय कंपनियों के माध्यम से ठेका देकर इन व्यवसायिक प्रशिक्षकों दोबारा चयन प्रक्रिया मे धकेला जा रहा है। बताया जा रहा है कि जब व्यवसायिक प्रशिक्षक इसी वेतन में विभाग से माध्यम से कार्य करना चाह रहे हैं उसके बावजूद लोक शिक्षण संचनालय इनको प्रति शिक्षक 5000 रुपये माह अधिक ठेकेदारो को देकर इन कंपनियों को क्यू लाना चाहती है
व्यवसायिक प्रशिक्षक संगठन ने भी इस प्रक्रिया का कड़ा विरोध किया है एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि वह ठेके की इस प्रक्रिया को तत्काल रोके एवंम प्रशिक्षकों के साथ हो रहे शोषण से मुक्ति दिलाये

Комментарии

Информация по комментариям в разработке