गांव में धान की खेती का पूरा विडियो

Описание к видео गांव में धान की खेती का पूरा विडियो

गांव में धान की पारंपरिक खेती के तरीके और उसका पूरा वीडियो ।
इस वीडियो में मैं कोशिश किया है कि हर वह काम जो किसान खेती के समय करते हैं। जैसे बीज बोया हुआ है, हल जोत रहे हैं, बैलों एवं भैंसे के जोड़े की सहायता से, खेतों को तैयार किया जा रहा है धान रोकने के लिए/ कीचड़ बनाया जा रहा है। मेड में चूहा द्वारा किए हुए छेंद को फिर से जो है बंद कर रहे हैं। मेढ़ का धारी बनाया जाता है। धान का पौधा तैयार होने पर उसको एक-एक करके जो है बांधा जाता है एक जगह इकट्ठा किया जाता है और उसको तैयार खेत में जो है दूरी के अनुसार फेंका जाता है, अंदाजा लगाकर जितनी दूरी वह धान का बीज रोप करके पूरा होगा। और फिर महिलाओं के द्वारा विशेष कर गांव में रोपने का काम किया जाता है। कहीं - कहीं पर पुरुष के द्वारा भी जो है रोपने का काम किया जाता हैं। जैसा कि मैं वीडियो में आपको दिखाई कितनी बारीकी से यह रोप ने का काम किया जाता है और दो धान के पौधों के बीच अपना दूरी बनाएं बनाए रखना जरूरी होता है ताकि इससे वह फैल सके आसानी से और ज्यादा से ज्यादा उपज हो सके। मैंने बहुत बार छह की कृषि का वीडियो को शूट करके मैं पोस्ट करूं लेकिन यह काम इतना बड़ा नहीं था जितना मैं इसे बनाया। लोग क्या कहेंगे इस बात का डर हमेशा बना हुआ रहता था कि मैं खेत जाऊंगा मोबाइल पकड़ कर के इधर-उधर घूमुंगा शूट करुंगा कमरे से, और इस दौरान बताते जाऊंगा तो लोगों के दिमाग में क्या चलेगा ऐसा कुछ मन में चल रहा था मेरा भी लेकिन इस बार मुझे हिम्मत आया कि दो-तीन साल के बाद में जो है इतना हिम्मत कर पाया। और वीडियो आपके सामने है। अगर यह वीडियो किसी भी तरह से अगर हेल्पफुल रहा हो अपने गांव से जुदा हो महसूस कर रहे हो और किसी तरह से मददगार साबित हुआ हो कि आपको भी अगर डर लगता है किसी तरह का कोई चीजों को जो है बताने में कमरे में आने में तो मत डरिए दोस्तों क्योंकि यह दर जो है हमें कभी कुछ नया करने नहीं देगा सिर्फ आगे बढ़ो मैं भी इस डर का सामना कर रहा हूं। मैं सोचता था पहले जब यह वीडियो नहीं बनाया था कि लोग मेरे बारे में सोचेंगे कि गांव का वीडियो बना रहा है इस तरह से गांव के आदमी को जो है वीडियो में ला रहा है तो वह लोग क्या सोचेंगे किसी को बुरा भी लग सकता है वह अपना चेहरा यहां पर ना लाना चाहे। खेती करते हुए किसी को ना दिखाना चाह और विभिन्न प्रकार के बहुत सारे सोच जो है मेरे मन में आए फिर सोचा कि इस साल के खेती को कम से कम यादगार तो बनाया जा सकता है इस वीडियो को शूट करके और मुझे हिम्मत आया और मैं वीडियो शूट कर डाला और यह वीडियो आज मैं अपलोड करने जा रहा हूं लेकिन यह आज अभी फिलहाल का वीडियो नहीं है। यह अपलोड होने के 15 से 20 दिन पहले का वीडियो है। मैं खुद अपने कहां आ रहा हूं मैं बिजी था इसलिए मैं तुरंत बाद इस वीडियो को अपलोड नहीं कर पाया इस बात का दुख है मुझे लेकिन इस बात का खुशी है कि मैं पहली बार इस वीडियो को अपलोड कर पा रहा हूं मुझे आशा है कि आप सभी को अच्छा लगेगा और अगर अच्छा लगे तो जरूर वीडियो को देखें और अपने गांव का अपने घर का अपने कामों को करने में शर्म नहीं बल्कि गर्व से इस काम को करें। इस वीडियो से मेरा यही संदेश देना है मुझे आशा है क्या आपको समझ में आ गया बहुत-बहुत धन्यवाद। इस वीडियो से अगर किसी के आत्मसम्मान को किसी को अगर बुरा लगा हो तो मैं हाथ जोड़ करके उनसे क्षमा की याचना करता हूं। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
#खेती #गांव #कृषि #धानकीखेती #धान #किसान

Комментарии

Информация по комментариям в разработке