21 Years of Patanjali's Glory (Day 5) | Swami Ramdev | 05 Jan 2016 (Part 3)

Описание к видео 21 Years of Patanjali's Glory (Day 5) | Swami Ramdev | 05 Jan 2016 (Part 3)

विदेशी कंपनी के एकाधिकार वाली कंपनी में एक था टमाटो स्केचप और नाम रखा हुआ था किसान नाम किसान और अंदर जो चटनी होती थी वो विदेशी कंपनी की अपने देश की टमाटर सारी चीजे अपनी देश की लेकिन प्रॉफिट विदेश में जा रहा था और जो लहसुन प्याज नही खाते तो उनके लिए पतंजलि ने बिना लहसुन प्याज की भी बनाई हैं ये लहसुन प्याज के साथ और बिना लहसुन प्याज के भी हैं और इसका स्वाद से लेकर के और पूरा जो प्रभाव हैं इसका आप अपने घर में प्रयोग करे हमने अमरुद का बिना शुगर का जैम बनाया हैं इसको डायबटीज के जो रोगी हैं इस्तेमाल करके देखे उनके लिये बहुत अच्छा हैं और नवरत्न सोनपापड़ी जो नौ तरह के आटे से बनाई गयी थी और इसमें कई तरह के मिश्रण हैं जैसे चोकलेट फ्लेवर इलायची फ्लेवर अलग अलग तरह के फ्लेवर में ये सोनपापड़ी मिलती थी इसमें ख़ास बात ये जो सोनपापड़ी हैं इसमें गाय के घी से निर्मित यह एक ऐसी मिठाई हैं जो ख़राब नही होती और इससे बेहतर सोनपापड़ी नही हो सकती इसका छोटा और बड़ा पैक में उपलब्ध हैं गाय के घी से निर्मित इलायची सोनपापड़ी अब सारा देश जानता हैं सभी को गाय का घी खाना चाहिये आपको गाय का रसगुल्ला गाय का पाउडर करीब हम गाय के पांच प्रोडक्ट बनाते हैं और बहुत बड़ी मात्रा में बनाते हैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण हैं गोनाईल इसका पहले हर्बल शुद्धि होता था और हमारा संकल्प हैं की देश के करोड़ो गाय को बचायेंगे इसमें गोमूत्र जड़ी बूटियां और इससे फर्श साफ हो जाता है और घर को पवित्र भी करता हैं माने इसमें स्वछता तो आती हैं और साथ में सात्विकता आती हैं तो ये बहुत जबरजस्त प्रोडक्ट हैं अगर आप गाय के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे तो गाय बचेगी फिर गुण की जो बड़ी मात्रा में नही लेकिन हमने उपलब्ध कराया हैं यह गुण बहुत ही स्वादिष्ट हैं और हमारे पास तेरह प्रकार की अगरबत्तियां हैं यह सारा गृह उधोग पर निर्मित हैं और हम इसके माध्यम से हजारो माँ बहनों को रोजगार दे रहे हैं करीब एक लाख लोगो को पतंजलि ने रोजगार दिया हैं और आगे हमारी योजना हैं की हम पांच से दस लाख लोगो को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने की और करोड़ो लोगो को फायदा तो हुआ ही हैं अगरबती के नाम लोग ना जाने क्या क्या डालते थे इस गंदगी से हमने मुक्त कराये हैं और ये तेरह तरह की अगरबत्तीयां उपलब्ध हैं इसमें किसी भी तरह के मिलावट या पशुओं की चर्बी नही हैं कोई भी इसमें खराब चीज नही हैं ये सौ प्रतिशत शुद्ध अगरबत्तियां उपलब्ध कराई अगरबत्ती के बाद ये वाशिंग पाउडर हैं जो तीन तरह की हैं एक पॉपुलर हैं दूसरा सुप्रियल हैं और पतंजलि सोम्य लिक्विड डिटर्जेंट हैं ये तीनो मशीन के लिए हैं जो महंगे कपड़े होते हैं जो हम एक सौ अस्सी रूपये में उपलब्ध करा रहे है ये विदेशी कंपनियां दो सौ से लेकर के ढाई सौ रूपये तक और एक अन्ठावन रूपये में उपलब्ध करा रहे हैं विदेशी कम्पनियां इसको नब्बे रूपये में ये बहुत ही बढिया क्वालिटी में उपलब्ध हैं और इसमें आपके हाथो की त्वचा की सुरक्षा के लिये बहुत अच्छा हैं इसमें हमने नीम का प्रयोग किया हैं जो कीटाणु नाशक हैं और नींबू जो हैं साफ करता हैं और जो डिस वाश हैं और ये लिक्विड डिटर्जेंट से लेकर के हमने तीन तरह के डिटर्जेंट के बारे में बताया हैं इसका छोटा पैक एक रूपये से लेकर के पन्द्रह रूपये तक के उपलब्ध हैं फिर डिटर्जेंट केक के साथ डिशवाश ये भी साथ साथ में उपलब्ध कराते हैं ये बहुत ही उम्दा क्वालिटी का डिटर्जेंट हैं और ये रिन से बहुत सस्ता हैं इससे सस्ता डिश बार पतंजलि से नही हो सकता हमने जब इस डिशवाश को तैयार किया था तो पतंजलि की जो राख होती हैं औषधियों का जो घनत्व निकाला और उन औषधियों को जला देते थे और उससे जो राख होती थी तो हमने इसे थोड़ी मात्रा में बनाना शुरू किया था पहले बीस टन फिर दो सौ टन आज इसकी पांच सौ टन डिमांड हैं और आगे इसकी कोशिस करेंगे की इसकी पूर्ति और करे अब बालो के लिये भी हमने बहुत कुछ हैं इसमें सब तरह के शैम्पू हैं नेचुरल हैं रीठा हैं शिकाकाई हैं चाहे प्रोटीन हैं एंटी दैन्द्रुफ़ और बहुत सारी कांडीसनर हैं और अभी अभी हमने केश कांति एलोवेरा उपलब्ध कराये हैं इसकी मूल्य पचत्तर रूपये हैं ये बहुत ही जबर्दस्त हैं और बहुत ही सस्ते हैं जड़ी बूटीयों से बने इतने सस्ते शैम्पू को उपलब्ध नही करा पायेगा अब इसके तेल भी हैं केश कांति शैम्पू के बाद केश कांति तेल इक्कीस जड़ी बूटी से बना हुआ हैं और इसके साथ और भी बालों के तेल हैं पतंजलि आंवला हेयर आयल और एलमोंड वाला हैं ठंढा तेल भी हैं शीतल तेल भी हैं अलग अलग प्रकार से हेयर आयल हैं दिव्य फार्मेसी का दिव्य तेल भी हैं जो पूरी तरह से जड़ी बूटी पर आधारित हैं उसके रिजल्ट भी बहुत जबर्दस्त हैं बाजार में जो हेयर आयल के नाम पर जो तेल मिल रहे हैं 99% तेल में 50 – 60% से लेकर के 99% तक पैराफिन होता हैं

Visit us on

Website:
https://www.bharatswabhimantrust.org

YouTube :
   / thebharatswabhiman  
   / acharyabalkrisha  
   / patanjaliayurveda  

Facebook:
  / swami.ramdev  
  / bharatswabhimanrtrust;  
  / acharyabalkrishanji  

Follow us on Twitter:
  / yogrishiramdev  
  / bst_official  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке