आखिर किस पाप के कारण स्त्री समय से पहले विधवा होती है 😱😱
आखिर किस पाप के कारण स्त्री समय से पहले विधवा होती है
your queries 👇
आखिर किस पाप के कारण स्त्री समय से पहले विधवा होती है 😱😱
स्त्रियां समय से पहले विधवा क्यों होती है
क्यों होती है स्त्री समय से पहले
किस शाप के कारण स्त्रियों समय से पहले विधवा होती है
कौन सी स्त्री पाप के कारण विधवा होती है
कौन सी महिला समय से पहले विधवा होती है
हर हर महादेव, ओम श्री शिवाय नमस्तुभ्यं, दोस्तों आज की इस वीडियो में हम आपको बताएंगे,कि आखिर किस पाप के कारण स्त्रियां समय से पहले विधवा होती है,और वह कौन से ऐसे कार्य हैं जो पतिवता स्त्रियों को अपने जीवन में भूलकर कभी नहीं करनी चाहिए, जिसकी वजह से स्त्रियां समय से पहले ही विधवा हो जाती हैं, प्रिय भक्तगण, आईये जानेंगे आज कि इस वीडियो में एक कहानी के माध्यम से तो दोस्तों इस कहानी को पूरा सुनिएगा, क्योंकि शायद आप भी कहीं ना कहीं अपने जीवन में ऐसी गलतियां तो नहीं कर रहे है, जिससे आपके जीवन पर गलत प्रभाव पड़े, तो ऐसी गलतियां भूलकर कभी मत करिएगा, कहानी सुनने से पहले अगर आप शिव भक्त हैं तो प्लीज चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए,-एक बार भगवान शिव कैलाश पर्वत पर तपस्या कर रहे होते हैं,तभी माता पार्वती जी पृथ्वी लोक पर भ्रमण करने के लिए चली जाती हैं, पृथ्वी लोक पर आते ही माता पार्वती जी देखती हैं, सभी लोग अपने जीवन से कितने प्रसन्न है भ्रमण करने के दौरान माता पार्वती जी को बहुत तेज से प्यास लगती है,और वह अपनी प्यास बुझाने के लिए एक नदी के किनारे जाती हैं वहां माता पार्वती जी देखती हैं कि चार स्त्रियां थी,जिसमें से तीन सुहागिन स्त्रियां थी, जो बहुत हंसी खुशी से बातें करते हुए पानी भर कर ले जा रही थी, और वही एक स्त्री थी जो विधवा थी, वह दुख विलाप के कारण रोए जा रही थी, मानो अपने आंसुओं को एक नदी के जैसे बहाये जा रही थी, माता पार्वती जी ने ऐसा दृश्य देखकर उनके मन को बहुत दुख पहुंचा, और वह पृथ्वी लोक छोड़कर कैलाश पर्वत पर महादेव के पास चली गई फिर महादेव से प्रश्न करती हैं कि, हे प्रभु, मैं आज पृथ्वी लोक पर भ्रमण करने के लिए गई थी वहां मैंने चार स्त्रियों को देखा, जिसमें से तीन सुहागिन स्त्रियां अपने जीवन में अपने पति के साथ आनंदमय जीवन व्यतीत कर रही थी, और वहीं एक विधवा स्त्री थी जो दुख से भरे अपने जीवन में विलाप कर रही थी, हे प्रभु,आखिर ऐसा क्या कारण है जिसमें तीन सुहागन स्त्रियां अपने पति के साथ सुखी जीवन जी रही है और वही एक स्त्री विधवा होने का पाप भुगत रही है, और इसे देखकर मेरे मन में तीन प्रश्न उठने लगे, अब मैं आपसे कुछ पूछना चाहती हूं और आप मेरे सभी प्रश्नों के उत्तर देकर मुझे संतुष्ट करने की कृपा करें,
इस प्रकार माता पार्वती जी की बात को सुनकर भगवान शिव कहते हैं, हे देवी, तुम मुझे अपने सभी प्रश्नों को निश्चिंत होकर बताओ मैं तुम्हें तुम्हारे प्रश्नों के उत्तर देकर तुम्हें पूरी तरह से संतुष्ट करने का प्रयास करूंगा, अब माता पार्वती जी कहती है,
हे प्रभु, मेरा पहला प्रश्न है कौन सी स्त्री समय से पहले विधवा हो जाती हैऔर दुखी जीवन व्यतीत करती है?और मेरा दूसरा प्रश्न है कौन सी स्त्री को जीवन में कभी सुख शांति नहीं मिलती है? और मेरा तीसरा प्रश्न है वह कौन सी चीज है जो एक पत्नी अपने पति के मांगने पर भी पति को नहीं देती है?
हे प्रभु, आप कहानी शुरू करिए, मैं कहानी को पूरे मन से सुनूंगी और जब तक आप कहानी सुनाएंगे, तब तक मेरा मन किसी दूसरे स्थान पर नहीं जाएगा और मैं आज अपने तीनों प्रश्नों का उत्तर जानकर ही रहूंगी,
#bestmotivational
#trending
#sreekrishna
#youtubevideo
#storyinhindi2024
#youtubevideos
#entertainment
#KrishnaUpdesh
#viralvideos
vastutips
#viralvideo
#motivation
#mahadev
#ramayan
#parvati
#story
----------------------------------------------------------------------------------
Copyright Disclaimer: - Under section 107 of the copyright Act 1976, allowance is mad for FAIR USE for purpose such a as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a use permitted by copyright statues that might otherwise be infringing. Non- Profit, educational or personal use tips the balance in favor of FAIR USE.
----------------------------------------------------------------------------------
Информация по комментариям в разработке