सामूहिक विवाह सम्मेलन 2023 कुंडा प्रतापगढ़ में राजा भैया द्वारा संपन्न हुआ

Описание к видео सामूहिक विवाह सम्मेलन 2023 कुंडा प्रतापगढ़ में राजा भैया द्वारा संपन्न हुआ

101 कन्याओं का विवाह कुंडा मे।
राजा भैया द्वारा निशुल्क कराया जाता है।
जो कुंडा के लिए गौरव की बात है।
#vlog
#toppratapgarhiya
#viral
#kunda
#kunda harnamganj

‪@rajabhaiyayouthbrigade‬
‪@RajaBhaiyaYouthBrigadeNews‬
‪@jansattadalloktantrikparty4662‬
‪@JSDL_UP‬ ‪@ranjansatyasp2‬
‪@prayagtraveleranuragyadav‬
प्रतापगढ़ हब की शुरुआत ये सोचकर नहीं की गई थी कि एक दिन यह इतना विशाल रूप धारण कर लेगा। लेकिन आप लोगों ने जिस तरह से अपना कीमती समय निकाल कर वीडियोज को न सिर्फ देखा बल्कि उसे पसंद भी किया इसके साथ ही अपने शानदार विचारों को भी बेधड़क रूप से कमेन्ट बॉक्स में दर्ज किया। यह नि:संदेह प्रसंशनीय तो है ही उससे भी ज्यादा हम सभी के लिए प्रेरणादायी भी है। आज वह दिन है जब प्रतापगढ़ हब पर एक लाख सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ! आपने जितना प्रतापगढ़ हब को सराहा है उतनी ही हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ी है। ये आशा है कि आपका और हमारा सम्बन्ध समय के साथ-साथ और भी गहरा होगा।
इस शुभ अवसर पर प्रतापगढ़ हब एक शुभ महोत्सव को आप लोगों के सामने प्रस्तुत करने में गर्व और हर्ष का अनुभव कर रहा है।
11 march 2023 को कु‍‍ण्डा के बजरंग डिग्री कॉलेज में राजा भइया द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में हिन्दू व मुस्लिम दोनों जोड़ों की भव्य शादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
राजा भइया यूथ ब्रिगेड की देखरेख में 101 जोड़ों की शादी करायी गयी। राजा भइया ने खुद पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। शादी के साथ-साथ उन्हें घर-गृहस्थी का सम्पूर्ण सामान भी दिया गया। इस सामूहिक विवाह में हिन्दू और मुस्लिम दोनों वर्गों की लड़कियों का विवाह कराया गया। बड़ी बात यह कि ब्रिगेड की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम ने सरकार की ओर से आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम को पीछे कर दिया। शादी के तोहफे, कार्यक्रम की भव्यता और खाने-पीने तक में यह सरकारी आयोजन से कहीं बेहतर रहा।
पहली बार 1993 में जो सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसमें 25 जोड़ों की शादी करायी गयी थी। 2017 में विवाह वाले जोड़ों की तादाद 101 तक पहुंच गयी। हर साल की तरह इस साल भी कुंडा के बजरंग डिग्री कॉलेज परिसर में भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राजा भइया यूथ ब्रिगेड ने संभाल रखी है। आयोजन की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। रविवार को वर-वधू और उनके परिवार के लोग व कुछ रिश्तेदार बजरंग इंटर कॉलेज में आयोजन स्थल पर पहुंच गए। इन लोगों के लिये खाने-पीने का पूरा प्रबन्ध आयोजकों की ओर से किया गया है। सभी जोड़ों के लिये आयोजन स्थल पर ही अलग-अलग केबिन की व्यवस्था की गई थी जिसमें उन्हें तैयार किया जा सके और सजाया जा सके। रविवार को राजा भइया ने पहुंचकर वहां आयोजन और उसकी तैयारियों की अंतिम जांच की। उन्होंने दुल्हन को तोहफे में दिये जाने वाले गृहस्थी के सामानों को भी देखा।
गाजे-बाजे, डीजे और पटाखों के साथ बारात निकली जो पूरे कुंडा में घूमने के बाद आयोजन स्थल पर पहुंची। रात में विवाह समारोह शुरू होने के पहले वहां राजा भइया के पहुंचने के बाद जैसे आयोजन की रौनक बढ़ गयी। एक ही मंडप में एक तरफ विवाह के लिये मंत्रोच्चर शुरू हुआ तो दूसरी ओर मुस्लिम लड़कियों के निकाह के लिये मौलवी ने परंपरागत रीति रिवाज के साथ शुरूआत की। राजा भइया जोड़ों और उनके परिजनों से मिले। इसके बाद शादी की रस्में शुरू हुईं। शादी में लड़कियों की विदायी के समय खुद राजा भइया उन्हें आशीर्वाद के साथ तोहफा देकर विदा करेंगे। कपड़े और कुछ गहनों के अलावा सभी को टीवी, साइ

Комментарии

Информация по комментариям в разработке