Back Off (Max Music) 🎵 New Poplur Cute Girl Rap Song #BackOff #backoffmusic
#Backoff #HeerSharma #HaryanviSongs
Hindi Lyrics :-
एक ही बथेरी मेरे पीछे कोई फौज ना
आप ही मैं रानी यहाँ मेरा कोई बॉस ना
ज़िंदगी के फैसले मैं सारे मैं खुद करूँ
रहूँ मेलबर्न हरियाणा, मुझे तलाश ना
आँख से बारूद निकले, मौत के समान सा
लोग दें नाम मुझे, दूसरा तूफान का
बात मेरी कहीं यूँ ही आम सी ना जानिए रे
खड़े-खड़े इंसान का कर दूँ मैं नाश सा
मैं तो बस मैं हूँ, कहीं मेरे जैसी बात ना
मेरे जैसी ज़िंदगी के देख लो तुम ख़्वाब ना
रोक मुझे तेरे इस प्यार वाले वार ने
हो जाएगा खराब मेरा, पड़े कहीं काट ना
यूँ ही तो बात ये एरिया में नहीं फैली रे
जानूँ मैं भी खूब कि पसंद तेरी पहली में
दूँ ना जवाब तेरे प्यार के सवाल का मैं
फैसला ये बड़ा करूंगी ना अकेली मैं
मानूँ मैं हसीन, तू भी लंबे कद-काठी का
सुनूँ मैं बहादुरी के, तोड़े तू रिकॉर्ड था
काम तो खराब, पर आँख में लिहाज तेरी
बच्चा शरीफ हो, मुद्दा ना जात का
ना बात मेरी मोड़े, मुझे करे मजबूर ना
लाइफ मेरी हार्ड है, मैं यूँ ही मशहूर ना
कारण बथेरों, तुझे रखूँ यूँ ही दूर ना
छोड़ इस बात को, ये इतनी भी खास ना
मैं तो बस मैं हूँ…
लड़की हूँ मैं कैसी, आके देख हरियाणा में
एक ही बथेरी मेरे जैसी पूरी लाइन में
या तो रहूँ काम पे या परिवार पे ध्यान मेरा
जमीं भी ना रुचि तेरे नखरे उठाने में
कमाने पे जोर, कोई फालतू की फील ना
बात करूँ साफ, करूँ किसी को जलील ना
गाँव की पैदाइश, बंदे आम से पसंद मुझे
पैसा, फॉलोवर देख करूँ कभी डील ना
ढील ना दूँ काम में, जो लिया जिम्मा संभालने का
करेगा प्राउड, बाबू, बेटी ऐसी जमने का
टाइम ना खराब करे, टाइम मेरा माँगने में
छोड़ दूँ जिम्मेदारियाँ, करूँ ऐसा पाप ना
मैं तो बस मैं हूँ…
रे बोलूँ कम मुँह से, ज्यादा चले मेरे हाथ से
गुस्सा भी बथेरा और दिमाग भी खराब से
बैठ जाऊँ जो महफिल में, भूलती लिहाज ना
जो बने कोई सयाना,
गाली चले बेहिसाब से
किताब में ना पढ़ो, ये निचोड़ मेरी लाइफ का
आदमी ना पास रखूँ, जो ना मेरे टाइप का
प्यार हो या बैर, कोई उधार नहीं रखती मैं
दिल रखूँ साइड में, मैं उसे करूँ माइंड का
माइंड में हो पैसा और कामयाबी लोड करूँ
करे या ना करे कोई, मैं खुद को सपोर्ट करूँ
प्यार वाले रास्ते मैं खुद ही ब्लॉक करूँ
आजू अब हाथ ऐसी किसी की औकात ना
Информация по комментариям в разработке