चौदवीं का चाँद हो - Chaudhvin Ka Chand Ho (Md.Rafi) - HD वीडियो सोंग

Описание к видео चौदवीं का चाँद हो - Chaudhvin Ka Chand Ho (Md.Rafi) - HD वीडियो सोंग

#भूलेबिसरेगीत
#Bollyoldsongs

चौदवीं का चाँद हो - Chaudhvin Ka Chand Ho (Md.Rafi, Title Track)
Movie/Album: चौदवीं का चाँद (1960)
Music By: रवि
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मो.रफी

चौदवीं का चाँद हो, या आफताब हो
जो भी हो तुम खुदा की कसम, लाजवाब हो
चौदवीं का चाँद हो...

जुल्फें हैं जैसे काँधों पे बादल झुके हुए
आँखें हैं जैसे मय के प्याले भरे हुए
मस्ती है जिसमें प्यार की तुम, वो शराब हो
चौदवीं का चाँद हो...

चेहरा है जैसे झील में हँसता हुआ कँवल
या ज़िन्दगी के साज़ पे छेड़ी हुई ग़ज़ल
जाने बहार तुम किसी शायर का ख्वाब हो
चौदवीं का चाँद हो...

होठों पे खेलती हैं तबस्सुम की बिजलियाँ
सजदे तुम्हारी राह में करती है कहकशां
दुनिया-ए-हुस्नो-इश्क का तुम ही शबाब हो
चौदवीं का चाँद हो...

Комментарии

Информация по комментариям в разработке