Paralysis को समझने के आसान तरीके | Paralysis Symptoms in Hindi | Dr. Mangesh Udar , Sahyadri

Описание к видео Paralysis को समझने के आसान तरीके | Paralysis Symptoms in Hindi | Dr. Mangesh Udar , Sahyadri

आज इस वीडियो में Dr. Mangesh Udar हमे Paralysis को समझने के आसान तरीके (Paralysis Symptoms in Hindi) इस बारेमें बताएँगे और उनके लक्षणों को कैसे पहचाने इस बारेमें जानकारी देंगे।

Paralysis यनेके brain stroke दो तरीके के होते है जैसे की (types of paralysis)
- एक ब्लड प्रेशर बोहोत ज्यादा बढ़ने के कारण brain में Hemorrhage हो जाता है जिसको Hemorrhagic stroke कहा जाता है।
- Blood vessels में clot होने पर blockage हो जाता है और इस blockage के चलते paralysis attack होता है जिसे ischemic stroke कहा जाता है। इसमें बोहोत सारे उपाय आ रहे है और यह उपाय समय पे करे तो पेशेंट जल्द से जल्द ठीक हो सकता है।

Paralysis का ट्रीटमेंट लेनेकेलिए हॉस्पिटल में जल्द से जल्द पोहोचना जरुरी है यनेके 4.30 घंटे पहले पोहोचना जरुरी है ऐसे में अगर पेशेंट हॉस्पिटल में पोहोचता है तो उसे thrombolysis की ट्रीटमेंट देना जरुरी होता है।

Paraysis के लक्षण को कैसे पहचाने ? /लकवा होने के लक्षण
इसकेलिए एक आसान सा formula है जिसे BE-FAST कहा जाता है।
B Balance
एकतरफ balace जाने लगता है।
- E- eyes
पेशेंट को डबल डबल दिखना शुरू होता है या आँख एक तरफ मुड़ने लगता है
- F -Face
पेशेंट के चेहरेका एक भाग टेढ़ा हो जाता है। इसके चलते आपको हस्पताल में जल्द से जल्द जाना है।
-A-arm
एक हाथ में ताकत कम होना , मुंगी आना।
- S-speech
बोलते वक्त तकलीफ होने या कुछ भी बोलना।
-T-time
यह 4.30 घंटे का golden hour होता है।

अगर कोई भी सक्ष को यह ५ लक्षण दिखे तो आपको जल्द से जल्द neurology के thrombolysis यूनिट में stroke unit में जाना है। इस पेशेंट को डॉक्टर्स golden hour में thrombolysis therapy में blood clot पिघलाने वाली दवाई दे सकते है जिससे पेशेंट को काफी फायदा हो सकता है।

याद रखे paralysis को आसान तरीके से पहचानने का फार्मूला है Be-Fast |

इस विषय के बारे में और विस्तार से जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें।
और फिरभी अगर कोई और सवाल हो तो हमे जरूर लिखिए: [email protected]
किसी भी प्रश्न के लिए नीचे कमेंट करें! आपको धन्यवाद!

---------------------------------------------------------
About Sahyadri Hospitals Ltd.:

Sahyadri Hospitals is the largest chain of hospitals in Maharashtra. It is the brainchild of Dr Charudutt Apte, one of India’s most renowned Neurosurgeons and more importantly an ardent practitioner of ethical medical practices.

The Sahyadri group has 8 Hospitals with more than 900 beds and 200 ICU beds. Currently, we have more than 2000 clinicians along with 2600 supporting staff. Sahyadri Hospitals has touched the lives of more than 50 lakh people by providing quality care.

Thanks!

#stroke #brainstroke #paralysisattack #paralysissymptoms #sahyadrihospitals

Комментарии

Информация по комментариям в разработке