Shantakaram Bhujagashayanam Mantra 51 Times - शान्ताकारम् भुजगशयनम् - Mantra with Lyrics - MyGuru

Описание к видео Shantakaram Bhujagashayanam Mantra 51 Times - शान्ताकारम् भुजगशयनम् - Mantra with Lyrics - MyGuru

शान्ताकारम् भुजगशयनम् मंत्र - वेदों और पुराणों भगवान विष्णु को श्रृष्टि का पालनहार कहा गया है। मानव जीवन से जुड़े सुख-दुख का चक्र श्री हरि‍ के हाथों में है। अगर आप इस मंत्र जाप करते है तो आप को मन चाहे फल की प्राप्ति होगी।

वैसे तो इस मंत्र का जाप नित्य प्रतिदिन किसी भी समय कर सकते है किन्तु यदि मन्त्र जाप सुबह जल्दी उठकर विष्णु भगवान की मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाकर भगवान को पानी व प्रसाद अर्पित करते हुए किया जाता है तो अधिक प्रभावशाली माना जाता है।

शान्ताकारम् भुजगशयनम् विष्णु मंत्र के लाभ – जो व्यक्ति इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करता है वह सभी प्रकार के भी से मुक्ति पाकर निडर हो जाता है क्योंकि यह मंत्र अवास्तविक मायावी दुनिया के डरो से बाहर निकालने का काम करता है।

Shantakaram Bhujagashayanam is most energetic & soulful Prayer to Lord Vishnu for inner peace.

--- Lyrics ---

॥ शान्ताकारम् भुजगशयनम् मंत्र ॥

शान्ताकारम् भुजगशयनम् पद्मनाभम् सुरेशम्
विश्वाधारम् गगनसदृशम् मेघवर्णम् शुभाङ्गम्।

लक्ष्मीकान्तम् कमलनयनम् योगिभिर्ध्यानगम्यम्
वन्दे विष्णुम् भवभयहरम् सर्वलोकैकनाथम्॥

Shantakaram Bhujagashayanam Padmanabham Suresham
Vishvadharam Gaganasadrisham Meghavarnam Shubhangam
Lakshmikantam Kamalanayanam Yogibhirdhyanagamyam
Vande Vishnum Bhavabhayaharam Sarvalokaikanatham

शान्ताकारम् भुजगशयनम् मंत्र का अर्थ – मैं भगवान विष्णु को नमन करता हूँ, जो इस सृष्टि के पालक और रक्षक हैं, जो शांतिपूर्ण है, जो विशाल सर्प के ऊपर लेटे हुए हैं जिनकी नाभि से कमल का फूल निकला हुआ है जो ब्रह्मांड का सृजन करता है, जो एक परमात्मा है, जो पूरी सृष्टि को चलाने वाला है, जो सर्वव्यापी है जो बादलों की तरह सांवले हैं जिनकी आंखें कमल के समान है, वही समस्त संपत्तियों के स्वामी हैं, योगी जन उनको समझने के लिए ध्यान करते हैं, वह इस संसार के भय का नाश करने वाले हैं, सब लोगों के स्वामी भगवान विष्णु को मेरा नमस्कार है।

------------------------------------------------------------------------------------------------------
Like our Facebook Page -   / myguru.in  
------------------------------------------------------------------------------------------------------
#ShantakaramBhujagashayanam #VishnuMantra #Hari #Narayan

Комментарии

Информация по комментариям в разработке