UP City Name Change: Aligarh, Sultanpur, Shahjahanpur, Badaun के नाम बदलेगी Yogi Government?

Описание к видео UP City Name Change: Aligarh, Sultanpur, Shahjahanpur, Badaun के नाम बदलेगी Yogi Government?

UP City Name Change: Aligarh, Sultanpur, Shahjahanpur, Badaun के नाम बदलेगी Yogi Government?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शहरों के नामों को लेकर एक बार फिर से एक्टिव हो गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी के 12 शहरों के नाम बदले जा सकते हैं। इनमें से 6 नाम जल्द ही बदले जा सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी योगी सरकार कई शहरों के नाम बदल चुकी है। लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि इस बार किन शहरों का नाम बदलने की संभावना है... आइए जानते हैं... उत्तर प्रदेश में अब अलीगढ़ का नाम भी बदले जाने की कवायद तेज हो गई है। 6 अगस्त 2021 को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर 'हरिगढ़' रखे जाने का प्रस्ताव पास हुआ था। इसकी रिपोर्ट शासन को भी भेजी गई थी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ या फिर आर्यगढ़ हो सकता है। उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने सीएम योगी को पत्र लिखकर फर्रुखाबाद का नाम बदलकर ‘पांचाल नगर’ रखने की मांग की थी। मुकेश राजपूत ने सीएम को लिखे पत्र में कहा था कि, 'फर्रुखाबाद का इतिहास पौराणिक काल से ही बेहद समृद्ध है। पूर्व में फर्रुखाबाद को पांचाल क्षेत्र कहा जाता था और यह शहर पांचाल राज्य की राजधानी हुआ करता था। इसीलिए इसका नाम पांचाल नगर होना चाहिए।' उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले का नाम बदलने की कवायद लगभग तीन साल से चली आ रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी सरकार जल्द ही सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर कर सकती है। आपको बता दें कि सबसे पहले साल 2018 में नगरपालिका बोर्ड की बैठक में सुलतानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने का प्रस्ताव पास हुआ था। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब पश्‍च‍िमी यूपी के बदायूं ज‍िले का नाम भी बदला जा सकता है। सीएम योगी ने बदायूं में एक जनसभा के दौरान इस बात का इशारा भी क‍िया था। योगी ने कहा था क‍ि प्राचीन काल में बदायूं ज‍िले को वेद मऊ के नाम से जाना जाता था और यहां वेदों का अध्ययन हुआ करता था। आपको बता दें कि बदायूं का नाम बदलने के लिए अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है, लेकिन सीएम योगी की लिस्ट में इस जिले का नाम भी शामिल है। फिरोजाबाद का प्राचीन नाम चंद्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव फिरोजाबाद ब्लॉक प्रमुख डॉ. लक्ष्मी नारायन यादव ने जिला पंचायत बोर्ड बैठक में रखा था। उनके प्रस्ताव पर पूरे सदन ने मेज थप-थपाकर समर्थन भी किया था। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का नाम जल्द ही चंद्रनगर हो सकता है। शाहजहांपुर से विधायक रहे मानवेंद्र सिंह ने योगी सरकार के पास शाहजहांपुर का नाम बदलने वाला प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने सीएम योगी के सामने शाहजहांपुर का नाम महाराणा प्रताप के करीबी भामाशाह या फिर शाजी के नाम पर रखने का सुझाव दिया था। उनका कहना है कि शाहजहांपुर का नाम शाजीपुर हो तो ज्यादा अच्छा है।

#YogiGovernment #CityNameChange #NBT

--------------------

up ke saharo ke naam change, yogi adityanath, up cm yogi adityanath, yogi government, city name change, city name change in up, up city name change, city name change by yogi, up cities name change, aligarh name change,up ke kin shahron ke naam change honge, up ke kin shahron ke naam badlega, up me city name change , up government , city name change in up 2022, city name change in up list 2022, yogi adityanath city name change list,

Комментарии

Информация по комментариям в разработке