BBMB: प्रोजेक्ट की सुरक्षा में लगी CISF तैनात, हटाई Himachal Police

Описание к видео BBMB: प्रोजेक्ट की सुरक्षा में लगी CISF तैनात, हटाई Himachal Police

BBMB: प्रोजेक्ट की सुरक्षा में CISF तैनात, Himachal Police हटाई गई
‪@HimachalTodayNews-ansari‬
#himachalnews
#hpnews
#hindi
#bbmb
#cisf
#Sindernagar


विस्तार


रविवार को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के हाइडल प्रोजेक्ट की सुरक्षा से हिमाचल प्रदेश की पुलिस हटाई गई। अब हिमाचल की धरती पर हिमाचल के पानी की रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी सी ई एफ एस को सौंपी गई। इस कार्य में सी ई एफ एस के 235 जवान तैनात किए गए है। इसमें पण्डोह, बग्गी, सलापड के साथ सुंदरनगर के रेजर वायर सहित कॉलोनी चीफ कार्यालय के दायरे में तैनात किए जाएंगे।
साठ साल पहले बनी भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के 990 मेगावाट के हाइडल प्रोजेक्ट में हिमाचल पुलिस के दौर में आज तक सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। अब पुलिस पर किए जाने वाली राशि का दस गुना अधिक खर्च किया जाएगा। जबकि हिमाचल पुलिस को परियोजना से हटाने में सुक्खू सरकार का यह निर्णय आ रहा है। जिसमें पन विद्युत परियोजनाओं पर विशेष का कर लगाया गया है।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का प्रवेश समारोह में एडीजी कुन्दन कृष्ण ने मुख्य अतिथि शिरकत की। बीबीएमबी अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने इनका स्वागत किया। डीआईजी वर्तुल सिंह, सदस्य विद्वुत, मुख्य अभियन्ता इंजी. अरूण कुमार सिडाना, मुख्य अभियन्ता इंजी. सी.पी. सिंह, विशेष सचिव, निदेश सुरक्षा, निदेशक एचआरडी एवं बीबीएमबी बोर्ड कार्यालय के सभी व अजय पाल सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, एवं सीआईएसएफ के सभी गणमान्य अधिकारी इस समारोह में उपस्थित थे। इस अवसर पर बीबीएमबी अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि एडीजी कुन्दन कृष्ण, डीआईजी वर्तुल सिंह एवं अन्य गणमान्य अधिकारियों की मौजूदगी में साआईएसएफ को सुरक्षा का प्रतीकात्मक हस्तांतरण किया गया।
अध्यक्ष बीबीएमबी श्री मनोज त्रिपाठी ने भी इस मौके पर अपने संबोधन में सर्वप्रथम वर्षों से इस परियोजना की सुरक्षा में लगे हिमाचल पुलिस का धन्यवाद किया। जिन्होंने अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी निष्ठा से निभाया। इस अवसर पर परियोजना के विमल कुमार मीणा उप मुख्य अभियन्ता, एवं कोलडैम परियोजना के जीएम सुभाष ठाकुर और एनटीपीसी कोलडैम के डिप्टी कमांडेट राज कुमार उपस्थित थे।
_______________________________

Breaking News_

#himachallatestnews​
#sundernagar​
#Kullu​
#shimla​ #bigscam​ #sukhu​ #Kangra​
#ndtvnews​
#ajtak​ #choiceofhimachal​
#News​ 7 #himachallatestnews​

Official website: https://news2himachal.com​

facebook page like: /next 2news himachal

[email protected]

WhatsApp 9816510236

[email protected]

Комментарии

Информация по комментариям в разработке