Jhansi ki Rani or Rani LakshmiBai: How did she fight and died? (BBC Hindi)

Описание к видео Jhansi ki Rani or Rani LakshmiBai: How did she fight and died? (BBC Hindi)

अंग्रेज़ों की तरफ़ से कैप्टन रॉड्रिक ब्रिग्स पहला शख़्स था जिसने रानी लक्ष्मीबाई को अपनी आँखों से लड़ाई के मैदान में लड़ते हुए देखा.
उन्होंने घोड़े की रस्सी अपने दाँतों से दबाई हुई थी. वो दोनों हाथों से तलवार चला रही थीं और एक साथ दोनों तरफ़ वार कर रही थीं.
उनसे पहले एक और अंग्रेज़ जॉन लैंग को रानी लक्ष्मीबाई को नज़दीक से देखने का मौका मिला था, लेकिन लड़ाई के मैदान में नहीं, उनकी हवेली में. जब दामोदर के गोद लिए जाने को अंग्रेज़ों ने अवैध घोषित कर दिया तो रानी लक्ष्मीबाई को झाँसी का अपना महल छोड़ना पड़ा था. उन्होंने एक तीन मंज़िल की साधारण सी हवेली 'रानी महल' में शरण ली थी.
स्टोरी: रेहान फ़ज़ल
आवाज़: राजेश प्रियदर्शी
तस्वीरें: गेटी इमेज़स, रायटर्स, ईपीए, आर्काइव

Комментарии

Информация по комментариям в разработке